बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए जाना जाता है। अब उन्होंने अपने नए फोटोशूट के फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिनमें वो बेहद खबूसूरत लग रही हैं। (Photo source @ananyapanday instagram)
Anaya Panday ने सोफे पर बैठ यूं दिए पोज, तस्वीरें देख फिदा हुए फैंस


इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सोफे पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं। (Photo source @ananyapanday instagram)

अनन्या पांडे का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है, इन फोटोज को अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। (Photo source @ananyapanday instagram)

अनन्या पांडे ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर कर एक खास कैप्शन भी लिखा है। (Photo source @ananyapanday instagram)

अभिनेत्री जल्द ही फिल्म लाइगर में साउथ के सुपरस्टार देवरकोंडा के साथ नजर आने वाली हैं। लाइगर एक पैन इंडिया फिल्म हैं जो हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। (Photo source @ananyapanday instagram)

बता दें कि अभिनेत्री अनन्या पांडे ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अहम किरदार निभाएं हैं। (Photo source @ananyapanday instagram)