दिल्ली-एनसीआर को देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का तोहफा मिल गया है। क्रिसमस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन (25 दिसंबर) पर पीएम नरेंद्र मोदी मेट्रो की मजेंटा लाइन का तोहफा दिया।
PM मोदी ने किया उद्घाटन, तस्वीरों के जरिये जानें मजेंटा लाइन मेट्रो की खूबियां


दिल्ली में तीसरे फेज की मेट्रो लाइनों पर चालक रहित ट्रेन चलाई जानी है। इनमें मुकंदपुर से शिव विहार वाली पिंक लाइन और जनकपुरी से बोटानिकल गार्डन वाली मेजेंटा लाइन है।

ट्रेन में तीन रंग की चेयर के साथ प्रत्येक कोच में 40 से 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

डीएमआरसी की यह पहली मेट्रो लाइन है, जो स्टैंडर्ड गेज पर आधारित है। यह ट्रैक ब्लू लाइन से अलग है। ब्लू लाइन ब्राड गेज पर आधारित है। स्टैंर्ड गेज होने से मेट्रो के अंदर मुसाफिरों को अधिक स्थान मिलेगा। यानी इसकी क्षमता काफी ज्यादा होगी।

डीएमआरसी के प्रवक्ता के मुताबिक विश्र्व में अभी तक 3 हजार किलोमीटर के ट्रैक पर सीबीसीटी तकनीकी पर आधारित चालक रहित मेट्रो चल रही है। देश में यह पहला प्रयोग है। जहां चालक रहित मेट्रो है। लेकिन दो वर्ष तक इसको मैन्यूली आपरेट किया जाएगा।

मजेंटा लाइन की मेट्रो भी ब्लू लाइन की तुलना में काफी अलग है। सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक कोच में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक के कोच के बाहर दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

रूट के सभी नौ मेट्रो स्टेशन इको फ्रेंडली बनाए गए हैं। जल संरक्षण के लिए वर्षा जल संचयन के लिए पिट बनाया गया है। जहां वायाडक्ट पर बारिश का पानी एकत्र किया जाता है। इससे भूमिगत जल के स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी।