क्रिकेट आंकड़ों का खेल है और इन्हीं आंकड़ों की वजह से ही कभी एक टीम सम्मान पाती है, तो कभी ये ही आंकड़े उस टीम को शर्मसार भी कर देते हैं। लेकिन कभी-कभी इस खेल में ऐसा भी हो जाता है जब पूरी टीम मिलकर भी 10 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाती। एक बार तो पूरी टीम खाता तक भी नहीं खोल सकी थी। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी टीमों के बारे में जब पूरी की पूरी टीम 10 रन से भी कम के स्कोर पर आउट हो गई थी।
जानें, इन टीमों के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड, 10 रन से पहले हो गई ढेर

जानें, इन टीमों के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड, 10 रन से पहले हो गई ढेर

जानें, इन टीमों के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड, 10 रन से पहले हो गई ढेर
अफगानिस्तान बनाम चीनः यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान और चीन के बीच एशियन क्रिकेट कांउसिल के चैलेंज कप में खेले गए एक मुकाबला में बना। 2012 के इस मैच में अफगानिस्तान की टीम 349 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में चीन की पूरी टीम 8.4 ओवर में 9 रन पर सिमट गई।

जानें, इन टीमों के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड, 10 रन से पहले हो गई ढेर
लैंगपोर्ट बनाम ग्लास्टोनबरीः 1993 के इस मैच में ग्लास्टोनबरी की पूरी टीम जीरो रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में ग्लास्टोनबरी की टीम को एक एकस्ट्रा रन भी नहीं मिला था।

जानें, इन टीमों के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड, 10 रन से पहले हो गई ढेर
ऑल इंग्लैड बनाम द बीः यह रिकार्ड 1890 में एक प्रथम श्रेणी मैच में बना था। इस मैच में द बी की पूरी टीम सिर्फ 6 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि इस मैच में द बी के सिर्फ 9 खिलाड़ियों ने बल्लेबाज की थी। टीम के एक अन्य बल्लेबाज ई एच बड एबसेंट टीम के प्रदर्शन से इतने हर्ट हुए की उन्होंने पीच पर उतरने से मना कर दिया।

जानें, इन टीमों के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड, 10 रन से पहले हो गई ढेर
हैंसलिंग्टन और विरलः विरल की टीम चेशाइर लीग डीवीजन के इस मैच में सिर्फ 3 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इससे मैच की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि इसमें सिर्फ एक बल्लेबाज ने एक 1 बनाया बाकी के 2 रन एक्स्ट्रा से बने थे। ये रन भी ग्यारहवें नंबर के एक बल्लेबाज ने बनाया था।

जानें, इन टीमों के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड, 10 रन से पहले हो गई ढेर
बैपचाइल्ड बनाम क्राइस्ट चर्चः इस मैच में क्राइस्ट चर्च की पूरी टीम 0 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। यह रिकॉर्ड इंडोर चैम्पियनशिप में बना था। इंडोर गेम में सिर्फ दिवारों पर मार कर रन बनाना होता है। बैपचाइल्ड की टीम ने यह मैच केवल 20 गेंदों में जीत ली थी।
a