भारत की राजनीति में हर कोई फिट हो जाता है। कई क्रिकेटर भी राजनीति की पिच पर लंबे समय से टिके हुए हैं। लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं, जो यहां कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और बहुत जल्द पवेलियन लौट गए। देश की राजनीति में विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। चाहे खेल जगत हो या फिल्म, राजपरिवार हो या किसान का बेटा, हर क्षेत्र से संबंध रखने वाले लोग सियासी गलियारों का रुख करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले लोग संसद तक पहुंचते हैं। इन्हीं में कुछ क्रिकेटर्स भी हैं, जो मैदान पर अपनी काबिलियत दिखाने के बाद अब राजनीति के मैदान में हैं। इनमें पहली बार विश्वकप विजेता टीम से लेकर हाल फिलहाल के स्टार क्रिकेटर्स तक शामिल हैं। आइये आपको ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों से मिलवाते हैं, जो राजनीति के मैदान में हैं।
Pics: राजनीति की पिच पर कुछ क्रिकेटर हुए हिट, कुछ हुए बोल्ड

Pics: राजनीति की पिच पर कुछ क्रिकेटर हुए हिट, कुछ हुए बोल्ड

Pics: राजनीति की पिच पर कुछ क्रिकेटर हुए हिट, कुछ हुए बोल्ड
नवजोत सिंह सिद्धू सिद्धू पाजी के नाम से मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू की हंसी के सभी कायल हैं। पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू पूर्व क्रिकेटर, कमेंट्रेटर, द कपिल शर्मा शो के जज के साथ-साथ एक सफल राजनेता भी हैं। सिद्धू 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में अमृतसर से सांसद रह चुके हैं। 1983 से 1999 तक के क्रिकेट कॅरियर के दौरान सिद्धू ने 51 टेस्ट और 136 वनडे मैच खेले हैं।

Pics: राजनीति की पिच पर कुछ क्रिकेटर हुए हिट, कुछ हुए बोल्ड
कीर्ति आजाद 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य कीर्ति आजाद अब राजनीति में हैं। कीर्ति बिहार की दरभंगा सीट से लोकसभा सांसद हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में उन्होंने दरभंगा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वे तीसरी बार सांसद बने हैं। इससे पहले वे दिल्ली के गोल मार्केट विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। पार्टी के खिलाफ बयानबाजी के कारण वे फिलहाल भाजपा से निष्कासित हैं। कीर्ति के लिए राजनीति कोई अनजान फील्ड नहीं थी। इनके पिता भगवत झा आजाद बिहार के मुख्यमंत्री थे। 1980 से 1986 तक अपने क्रिकेट कॅरियर के दौरान कीर्ति ने सात टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले हैं।

Pics: राजनीति की पिच पर कुछ क्रिकेटर हुए हिट, कुछ हुए बोल्ड
मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों में से एक मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद राजनीति की ओर रुख किया। 2009 के लोकसभा चुनाव में अजहरुद्दीन ने मुरादाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई। 2014 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन इसमें उनकी हार हुई। अजहर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले हैं।

Pics: राजनीति की पिच पर कुछ क्रिकेटर हुए हिट, कुछ हुए बोल्ड
एस श्रीसंत श्रीसंत भारतीय क्रिकेट टीम के विवादित नामों में से एक हैं। कभी क्रिकेट के मैदान पर अपनी तेज पेसर बॉल से धमाल मचाने वाले श्रीसंत ने भी क्रिकेट कॅरियर पर ग्रहण लगने के बाद राजनीति का रुख किया। श्रीसंत ने 2016 में भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की और 2016 के केरल विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई। मगर राजनीति की पारी में श्रीसंत क्लीन बोल्ड हो गए। तिरुअनंतपुरम सीट पर श्रीसंत कांग्रेस नेता वीएस शिवकुमार से चुनाव हार गए। श्रीसंत ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में 27 टेस्ट और 53 वनडे मैच खेले हैं।

Pics: राजनीति की पिच पर कुछ क्रिकेटर हुए हिट, कुछ हुए बोल्ड
मोहम्मद कैफ पनी फील्डिंग के लिए मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर पर ब्रेक लगने के बाद राजनीति की ओर रुख किया। कैफ ने 2014 में उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा। हालांकि, इस चुनाव में कैफ भाजपा के केशव प्रसाद मौर्या से हार गए। कैफ ने 13 टेस्ट और 125 वनडे मैच खेले हैं।
a