क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे हादसे हुए हैं जब खिलाड़ियों को मैदान पर अपनी जान गंवानी पड़ी है, इस बार भी एक ऐसा ही हादसा हुआ, लेकिन अच्छी बात ये है कि इस बार खिलाड़ी की जान बच गई। पर सभी इतने खुशकिस्मत नहीं होते तो चलिए आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर हुई दुर्घटना के चलते अपनी जान गंवा दी।
Pics: बाल-बाल बची इस भारतीय खिलाड़ी की जान, किस्मत इन पर नहीं रही मेहरबान

Pics: बाल-बाल बची इस भारतीय खिलाड़ी की जान, किस्मत इन पर नहीं रही मेहरबान

Pics: बाल-बाल बची इस भारतीय खिलाड़ी की जान, किस्मत इन पर नहीं रही मेहरबान
रणजी ट्रॉफी में ग्रुप -डी के मुकाबले में बंगाल के नवोदित गेंदबाज की बाउंसर विदर्भ के मध्यक्रम के बल्लेबाज आदित्य सरवटे के हेलमेट में लगी। इससे उनके सिर पर हल्की चोट आई जिसके कारण उन्हें कुछ समय तक मैदान के बाहर रहना पड़ा। हालांकि लोगों ने तब राहत की सांस ली, जब वह थोड़ी देर बाद बल्लेबाजी करने वापस आ गए। पोरेल की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट होने से पहले सरवटे ने 93 गेंदों पर 89 रन बनाए।

Pics: बाल-बाल बची इस भारतीय खिलाड़ी की जान, किस्मत इन पर नहीं रही मेहरबान
रमन लांबा (भारत) : रमन लांबा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे जिन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में चार टेस्ट और 32 वनडे खेला। रमन बंगबंधु स्टेडियम में ढाका क्लब क्रिकेट मैच में शॉर्ट लेग पर बिना हेलमेट के क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। बल्लेबाज मेहराब हुसैन ने गेंद को जोर से मारा और वह लाम्बा के सिर पर लगी उन्हें एक आंतरिक रक्तस्त्राव का सामना करना पड़ा और दिल्ली से एक न्यूरोसर्जन को बुलाये जाने के बावजूद शीघ्र ही उनकी मृत्यु हो गई। 22 फरवरी 1998 उनकी मौत हो गई थी।

Pics: बाल-बाल बची इस भारतीय खिलाड़ी की जान, किस्मत इन पर नहीं रही मेहरबान
फिल ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया) : फिलिप ह्यूज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे थे। वह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज थे। सिडनी में 25 नवंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता, शेफील्ड शील्ड के साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के मैच सीन एबॉट की बाउंसर गेंद ह्यूज के हेलमेट के नीचे से उनके सर में लगी चोट लगने के कुछ ही सेकंड के अंदर ह्यूज वहीं पिच पर गिर गए और उसके बाद मौत होने तक होश में नहीं आ सके।

Pics: बाल-बाल बची इस भारतीय खिलाड़ी की जान, किस्मत इन पर नहीं रही मेहरबान
जुल्फिकार भट्टी (पाकिस्तान) : 2013 में जुल्फिकार को बल्लेबाजी करते हुए गेंद सीने पर लगी। उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

Pics: बाल-बाल बची इस भारतीय खिलाड़ी की जान, किस्मत इन पर नहीं रही मेहरबान
रिचर्ड ब्यूमेंट (इंग्लैंड) : इस क्रिकेटर की 2012 में अपने क्लब के लिए पांच विकेट लेने के बाद पिच पर कुछ ही क्षणों में मौत हो गई थी। गेंदबाजी करते समय दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Pics: बाल-बाल बची इस भारतीय खिलाड़ी की जान, किस्मत इन पर नहीं रही मेहरबान
इयान फोले (इंग्लैंड) : 1993 में व्हाइटहैवेन के लिए खेलने वाले लैंकाशायर के इयान फोले की भी गेंद से चोट लगने से मौत हो गई थी।
a