Move to Jagran APP

Year Ender 2022: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार क्रिकेट में जीता सिल्वर, रेसलर्स का रहा बेमिसाल प्रदर्शन

भारत के लिए सर्वाधिक गोल्ड मेडल रेसलिंग में आए। कुल मेडल की बात करें तो भारत ने 61 मेडल जीतते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का सफर खत्म किया था। भारत ने रेसलिंग में 6 गोल्ड जीते। वहीं क्रिकेट में महिला टीम ने सिल्वर मेडल जीता।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarPublished: Sun, 27 Nov 2022 04:06 PM (IST)Updated: Sun, 27 Nov 2022 04:06 PM (IST)
Year Ender 2022: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार क्रिकेट में जीता सिल्वर, रेसलर्स का रहा बेमिसाल प्रदर्शन
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का प्रदर्शन।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 22 गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए मेडल टैली में चौथे स्थान पर रहा। भारत के लिए सर्वाधिक गोल्ड मेडल रेसलिंग में आए। कुल मेडल की बात करें तो भारत ने 61 मेडल जीतते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का सफर खत्म किया। रेसलिंग में भारत ने इस बार 6 गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में 4, लॉन बॉल में 1, बैडमिंटन में 3, बॉक्सिंग में 3, टेबल टेनिस में 4 और एथलेटिक्स में 1 गोल्ड हासिल किया।

loksabha election banner

बता दें कि, कॉमनवेल्थ में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में था। जिसमें 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 101 पदक जीते थे। उस साल भारत, इंग्लैंड के बाद मेडल टैली में दूसरे नंबर पर था। 2022 के कॉमनवेल्थ गेम में बहुत सारे गेम को शामलि नहीं किया था। इसमें शूटिंग, ग्रीको रोमन कुश्ती, तीरंदाजी और टेनिस नहीं थे।  

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के इन्होंने जीता गोल्ड मेडल

1. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)

2. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)

3. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)

4. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)

5. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)

6. सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)

7. बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)

8. साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)

9. दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)

10. रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)

11. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)

12. नवीन कुमार- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)

13. भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)

14. नीतू घंघस- गोल्ड मेडल बॉक्सिंग)

15. अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)

16. एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप)

17. निकहत जरीन- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)

18. अचंत और श्रीजा अकुला- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)

19. पीवी सिंधु- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)

20. लक्ष्य सेन- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)

21. सात्विक और चिराग- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)

22. अचंत शरत कमल- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)

सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी 

1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)

2. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)

3. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)

4. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)

5. मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)

6. तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)

7. मुरली श्रीशंकर- सिल्वर मेडल (लॉन्ग जंप)

8. अंशु मलिक- सिल्वर मेडल (कुश्ती 57 KG)

9. प्रियंका गोस्वामी- सिल्वर मेडल (10 किमी वॉक)

10. अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज)

11. पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)

12. अब्दुल्ला अबुबकर- सिल्वर मेडल (त्रिपल जंप)

13. अचंत और जी. साथियान- सिल्वर मेडल (टेबल टेनिस)

14. सागर अहलावत- सिल्वर मेडल (बॉक्सिंग)

15. महिला टीम- सिल्वर मेडल (क्रिकेट)

16. भारतीय पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (हॉकी)

कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी-

1. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)

2. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)

3. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)

4. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)

5. सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)

6. गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)

7. तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)

8. दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)

9. मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 125 KG)

10. जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)

11.पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 50 KG)

12. पूजा सिहाग- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती)

13. मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)

14. दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 97 KG)

15. सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल टेनिस)

16. रोहित टोकस- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)

17. भारतीय महिला टीम- ब्रॉन्ज मेडल (हॉकी)

18. संदीप कुमार- ब्रॉन्ज मेडल (10 किमी पैदल वॉक)

19. अन्नू रानी- ब्रॉन्ज मेडल (जैवलिन थ्रो)

20. सौरव और दीपिका पल्लीकल- ब्रॉन्ज मेडल (स्कवॉश)

21. किदांबी श्रीकांत- ब्रॉन्ज मेडल (बैडमिंटन)

22. गायत्री और त्रिशा जॉली- ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)

23. जी. साथियान- ब्रॉन्ज मेडल (टेबल टेनिस)

गौरतलब हो कि, कॉमनवेल्थ 2022 में महिला क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया। इस में भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट में सिल्वर मेडल जीता। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हराने के बाद गोल्ड जीतने का सपना अधूरा रह गया। हालांकि, आने वाले वक्त में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद के साथ अलविदा 2022। 

यह भी पढ़ें- Year Ender 2022: भारत को पहली बार Neeraj Chopra ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिलाया सिल्वर मेडल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.