Move to Jagran APP

Tokyo Olympics: बोल्ट के बाद फर्राटा दौड़ में नई सनसनी की तलाश, अमेरिका के ब्रोमेल कर सकते हैं करिश्मा

Tokyo Olympics टोक्यो के स्टेडियम में सन्नाटे के बीच एथलीटों के सनसनीखेज प्रदर्शन पर दुनियाभर की नजर है। महानतम फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट के ट्रैक से हटने के बाद फर्राटा दौड़ में नए चैंपियन की तलाश है।

By TaniskEdited By: Published: Sat, 31 Jul 2021 09:14 PM (IST)Updated: Sun, 01 Aug 2021 06:07 PM (IST)
Tokyo Olympics: बोल्ट के बाद फर्राटा दौड़ में नई सनसनी की तलाश, अमेरिका के ब्रोमेल कर सकते हैं करिश्मा
महानतम फर्राटा धावक उसेन बोल्ट के ट्रैक से हटने के बाद फर्राटा दौड़ में नए चैंपियन की तलाश।

संतोष शुक्ल, मेरठ। टोक्यो के स्टेडियम में सन्नाटे के बीच एथलीटों के सनसनीखेज प्रदर्शन पर दुनियाभर की नजर है। महानतम फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट के ट्रैक से हटने के बाद फर्राटा दौड़ में नए चैंपियन की तलाश है। बोल्ट के वारिस माने जा रहे तूफानी धावक अमेरिका के क्रिस्चियन कोलमैन और नोह लाइल्स 100 मीटर दौड़ से नदारद रहेंगे। ऐसे में स्पर्धा और दिलचस्प बन गई है एवं दुनिया को दौड़ का नया बादशाह मिलेगा।

loksabha election banner

बोल्ट जैसा करंट अब कहां

100 और 200 मीटर फर्राटा दौड़ को खेल जगत की सबसे रोमांचक स्पर्धा कहा जाता है। इसी स्पर्धा से दुनिया का सबसे तेज इंसान तय होता है। 2008 बीजिंग से 2016 रियो ओलिंपिक तक बोल्ट का करंट खूब दौड़ा और दोनों स्पर्धाओं में जस्टिन गैटलिन, टाइसन गे, असफा पावेल और योहान ब्लैक जैसे जबरदस्त धावकों को पिछाड़कर नया विश्व रिकार्ड भी बनाया। लेकिन, अब दौड़ में जमैका का दबदबा खत्म नजर आ रहा है। फर्राटा दौड़ में अमेरिका के धावक एक बार फिर बाजी अपने पक्ष में कर सकते हैं।

ट्रैक पर चौंका सकते हैं ट्रेवोन ब्रोमेल

जमैका के बोल्ट के संन्यास लेने के बाद 100 मीटर दौड़ में अमेरिका के क्रिस्टियन कोलमैन (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9.76 सेकेंड) और 200 मीटर में नोह लाइल्स (19.50 सेकेंड) ही बोल्ट की भरपाई करते नजर आए, लेकिन नवंबर तक प्रतिबंधित होने की वजह से टोक्यो ओलिंपिक में कोलमैन नहीं उतरेंगे, जबकि लाइल्स सिर्फ 200 मीटर के लिए क्वालीफाई कर पाए हैं। इनके बीच 100 मीटर दौड़ में अमेरिका के फ्लोरिडा से ट्रेवोन ब्रोमेल 9.77 सेकेंड के साथ नई सनसनी बनकर सामने आए हैं। इस साल 9.80 सेकेंड से कम टाइमिंग निकालने वाले ब्रोमेल दुनिया के अकेले धावक हैं। वह 2016 रियो ओलिंपिक में अंतिम स्थान पर रह गए थे। अब बेहतरीन फार्म में हैं।

कनाडाई आंद्रे डे ग्रासे तोड़ सकते हैं अमेरिकी दबदबा 

रियो आलिंपिक 2016 और दोहा विश्व एथलेटिक्स में कांस्य पदक जीतने वाले कनाडा के आंद्रे डे ग्रासे इस बार चौंका सकते हैं। अमेरिका के रोनी बेकर 2018 तक कोलमैन की बराबरी में दौड़ रहे थे, जो एक बार फिर फार्म में हैं। फ्रेड केरले ने दोहा विश्व चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में कांस्य जीता था, लेकिन हाल में 100 मीटर दौड़ में 9.86 सेकेंड का समय निकालकर अन्य धावकों को सावधान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीकी धावकों ने भी हाल के वर्षो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रियो ओलिंपिक में छठे स्थान पर रहे अकानी सिंबाइन ने इसी साल जुलाई में 9.84 सेकेंड का समय निकाला है। उधर, ब्रिटेन का कोई धावक इस सत्र में 10 सेकेंड से कम समय में 100 मीटर पूरा नहीं कर सका है। एशियाई स्पि्रंटरों की बात करें तो जापान के टयोटा यामागाटा ने पिछले माह 9.95 सेकेंड का टाइम निकालकर उम्मीदें जगाई हैं। 200 मीटर पुरुष वर्ग में यूएस के नोह लाइल्स ने 28 जून को 19.74 सेकेंड का बेहतरीन समय निकाला है।

महिलाओं में फ्रेजर बनाम गैबी

महिला वर्ग में जमैका की शैली फ्रेजर ने छह बार ओलिंपिक पदक जीतकर बोल्ट जैसा कद बनाया है। इसी साल जून में फ्रेजर से 100 मीटर में इतिहास का दूसरा सबसे तेज समय निकाला। वहीं, अमेरिका की लंबी एथलीट गैबी थामस ने 200 मीटर में 21.61 सेकेंड के साथ इतिहास का दूसरा सबसे तेज समय निकालकर दुनिया को हैरान कर दिया। इससे पहले 1988 में अमेरिका की ग्रिफिथ जायनार ने 21.34 सेकेंड का विश्व रिकार्ड बनाया था। जमैका की फ्रेजर भी 21.79 सेकेंड का बेहतरीन समय निकाल चुकी हैं।

तालिका :-1

स्पर्धा, ओलिंपिक रिकार्ड (समय), विश्व रिकार्ड (समय)

पुरुष 100 मीटर, उसेन बोल्ट (9.63 सेकेंड), उसेन बोल्ट (9.58 सेकेंड)

पुरुष 200 मीटर, उसेन बोल्ट (19.30 सेकेंड), उसेन बोल्ट (19.19 सेकेंड)

महिला 100 मीटर, ग्रिफिथ जायनार (10.62 सेकेंड), ग्रिफिथ जायनार (10.49 सेकेंड)

महिला 200 मीटर, ग्रिफिथ जायनार (21.34 सेकेंड), ग्रिफिथ जायनार (21.34 सेकेंड)

तालिका :-2

2020-21 सत्र में सबसे तेज समय

स्पर्धा, एथलीट, समय, देश

पुरुष 100 मीटर, ट्रेवोन ब्रोमेल, 9.77 सेकेंड, अमेरिका

पुरुष 200 मीटर, नोह लाइल्स, 19.74 सेकेंड, अमेरिका

महिला 100 मीटर, शैली फ्रेजर, 10.63 सेकेंड, जमैका

महिला 200 मीटर, गैबी थामस, 21.61 सेकेंड, अमेरिका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.