Move to Jagran APP

Khel Ratna Award: अचंता शरथ कमल को मिला खेल रत्न, निखत जरीन समेत 25 खिलाड़ी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित

30 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शरथ कमल को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान से नवाजा। पिछले साल इसका नाम राजीव गांधी खेल रत्न से बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न कर दिया गया था। वहीं 25 अन्य खिलाड़ियों को मिला अर्जुन पुरस्कार मिला।

By AgencyEdited By: Umesh KumarPublished: Wed, 30 Nov 2022 07:42 PM (IST)Updated: Wed, 30 Nov 2022 07:42 PM (IST)
Khel Ratna Award: अचंता शरथ कमल को मिला खेल रत्न, निखत जरीन समेत 25 खिलाड़ी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित
अचंता शरथ कमल को मिला खेल रत्न पुरस्कार। फोटो ट्विटर

नई दिल्ली, एएनआई। टेबल टेनिस के दिग्गज और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता अचंता शरथ कमल प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया। 30 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शरथ कमल को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान से नवाजा। पिछले साल इसका नाम राजीव गांधी खेल रत्न से बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न कर दिया गया था।

loksabha election banner

एएनआई से बात करते हुए अचंता शरथ कमल ने कहा कि खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करना, इससे अच्छा साल को खत्म करने का तरीका नहीं हो सकता। शरथ ने कहा, “यह एक शानदार लम्हा है। न केवल मेरे लिए बल्कि पूरी टेबल टेनिस खेल के लिए अच्छा है। मैं धीरे-धीरे अपने करियर में शिखर पर पहुंच रहा हूं और जिस तरह से मैं 2022 बर्मिंघम गेम्स खेले, मुझे तीन स्वर्ण और एक रजत मिला।

टेबल टेनिस में खेल रत्न पाने वाले दूसरे खिलाड़ी

शरथ ने आगे कहा, “सरकार ने मुझे इस सम्मान से नवाजा है मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। 30 साल के बाद आखिरकार वह समय आ गया मैं देश में सबसे अच्छे खिलाड़ी की श्रेणी में शामिल करने के लिए सभी का धन्यवाद। टेबल टेनिस के खेल में खेल रत्न का पुरस्कार प्राप्त करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कमल से पहले मनिका बत्रा टेबल टेनिस में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए खेल रत्न का पुरस्कार मिल चुका है।

गौरतलब हो कि इस साल अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता था। वह भारत के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार चयन समिति द्वारा इस वर्ष पुरस्कार के लिए नामित एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिसने पिछले साल 11 और 2020 में पांच खिलाड़ियों की सिफारिश की थी।

2022 के लिए अर्जुन पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी-

सीमा पुनिया (एथलेटिक्स), एल्डहोज पॉल (एथलेटिक्स), अविनाश सेबल (एथलेटिक्स), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन), एचएस प्रणय (बैडमिंटन), अमित पंघल (मुक्केबाजी), निखत ज़रीन ( मुक्केबाज़ी), भक्ति कुलकर्णी (शतरंज), आर प्रागनानंदा (शतरंज), दीप ग्रेस एक्का (हॉकी), सुशीला देवी (जूडो), साक्षी कुमारी (कबड्डी), नयन मोनी सैकिया (लॉन बाउल्स), सागर ओवलकर (मल्लखंब), एलावेनिल वलारिवान (शूटिंग), ओम प्रकाश मिथरवाल (शूटिंग), श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस), विकास ठाकुर (भारोत्तोलन), अंशु मलिक (कुश्ती), सरिता मोर (कुश्ती), परवीन (वुशु), मानशी जोशी (पैरा बैडमिंटन), तरुण ढिल्लों (पैरा बैडमिंटन), स्वप्निल पाटिल (पैरा तैराकी), जेरलिन अनिका जे (बधिर बैडमिंटन)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.