Move to Jagran APP

फिल्म एक्टर आर. माधवन के बेटे ने तैराकी में ब्रांज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया

एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने भी थाईलैंड में चल रही तैराकी प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Published: Tue, 10 Apr 2018 05:03 PM (IST)Updated: Tue, 10 Apr 2018 05:45 PM (IST)
फिल्म एक्टर आर. माधवन के बेटे ने तैराकी में ब्रांज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया
फिल्म एक्टर आर. माधवन के बेटे ने तैराकी में ब्रांज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया

नई दिल्ली, जेएनएन।  भारतीय खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पदकों की झड़ी लगा दी है इसी क्रम में आज बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने भी थाईलैंड में चल रही तैराकी प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता है। यह मेडल जीतकर उन्होंने विदेश में देश का नाम रोशन किया है।

loksabha election banner

बेटे की इस सफलता ने आर माधवन की खुशी कई गुना कर दी है। आपको बता दें कि इस समय आर माधवन कंधे की चोट से जूझ रहे हैं लेकिन बेटे की इस सफलता ने उनका दर्द भुला दिया और वो खुद को इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर करने से नहीं रोक सके। उन्होंने अपने बेटे की इस उपलब्धि को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने फैंस के लिये शेयर कर दी।

Proud moment for Sarita and I as Vedaant wins his first medal for India in an international swim meet in Thailand today. Thank you for all your blessings .

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy) on

वेदांत ने थाईलैंड में आयोजित एज ग्रुप स्विमिंग चैम्पियनशिप 2018 में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में वेदांत ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता। इस खुशखबरी को माधवन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर गर्व के साथ शेयर किया है। इस तस्वीर में वेदांत मेडल और सर्टिफिकेट के साथ खड़े हैं और बेहद प्यारी मुस्कान बिखेर रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में आर माधवन लिखते हैं कि, ‘इस समय मै और मेरी पत्नी सरिता बहुत ही गर्वान्वित महसूस कर रहें हैं... जब वेदांत ने स्विमिंग चैंपियनशिप 2018 में भारत के लिए मेडल जीता है।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.