PM मोदी की थामस कप में इतिहास रचने वाले चैंपियन खिलाड़ियों से मुलाकात

शनिवार को पीएम थामस कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे देश का सिर गर्व से उंचा करने वाली टीम से मुलाकात करेंगे। हाल में खत्म हुई मूक बधिर ओलंपिक (Deaflympics) में अपना दममदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम से मुलाकात की जानकारी पीएम ने दी।