Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics Archery Live Streaming: कब, कहां और कैसे घर बैठे भारतीय आर्चर्स का लाइव एक्शन फैंस देख सकते हैं?

    Updated: Wed, 24 Jul 2024 05:54 PM (IST)

    पेरिस में होने वाले ओलंपिक 2024 को फ्रांस के राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह तीसरी बार है जब पेरिस में इसका आयोजन किया जा रहा है। पहली बार 1900 में और दूसरी बार 1924 में भी यहां हुआ था और अब 100 साल बाद पेरिस इसकी मेजबानी करने को तैयार है।

    Hero Image
    Paris Olympics 2024 Archery Date Time: जानिए भारतीय तीरंदाजी का शेड्यूल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Paris Olympics Archery Live Streaming in India: पेरिस में होने वाले ओलंपिक 2024 को फ्रांस के राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह तीसरी बार है जब पेरिस में इसका आयोजन किया जा रहा है। पहली बार 1900 में और दूसरी बार 1924 में भी यहां हुआ था और अब 100 साल बाद पेरिस इसकी मेजबानी करने को तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 33 खेल खेले जाएंगे, जिनमें नए खेल जैसे कि स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, सर्फिंग और कानू कैबल पेश किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, ओलंपिक में टोक्यो 2020 के बाद महिला और पुरुषों के लिए 4x400 मीटर मिश्रित रिले को भी शामिल किया गया है।

    भारतीय टीम भी खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लेने को तैयार हैं। सबसे पहला इवेंट आर्चरी का है, जिसमें भारत की तरफ से दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय की जोड़ी देखने को मिलेगी।

    पूर्व विश्व नंबर 1 दीपिका कुमारी, जो लंदन 2012 के बाद से भारत की ओलंपिक तीरंदाजी टीमों में लगातार बनी हुई हैं, अपना चौथा ओलंपिक प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही चार बार के ओलंपियन टैग हासिल करने पर 40 वर्षीय तरूणदीप का भी ध्यान रहेगा।

    दिलचस्प बात यह है कि राय, जो टोक्यो में दीपिका के साथ भारतीय दल में थे, पहली बार लगातार ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

    पेरिस 2024 ओलंपिक- भारतीय तीरंदाजी टीम

    पुरुष: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव

    महिला: दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भक्त

    यह भी पढे़ं: Olympic Emblems: बहुत प्राचीन है ओलंपिक प्रतीक चिन्ह का इतिहास, आयोजक देश की बयां करता है संस्कृति और सभ्यता

    कहां देख सकते हैं Indian Archers के लाइव स्ट्रीमिंग?

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय आर्चर्स की लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 और डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर किया जाएगा। इसके अलावा फैंस फोन पर घर बैठे जियोसिनेमा पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

    Paris Olympics 2024 Archery Schedule: पेरिस ओलंपिक आर्चरी शेड्यूल

    डेट इवेंट टाइम
    25 जुलाई, गुरूवार विमेंस व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड दोपहर 1:00 बजे
    25 जुलाई, गुरूवार मेंस व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड शाम 5:45 बजे
    28 जुलाई, रविवार विमेंस टीम 1/8 एलिमिनेशन राउंड दोपहर 1:00 बजे
    28 जुलाई, रविवार विमेंस टीम क्वार्टरफाइनल शाम 5:45 बजे
    28 जुलाई, रविवार विमेंस टीम सेमीफाइनल शाम 7:17 बजे
    28 जुलाई, रविवार विमेंस टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच (मेडल राउंड) रात 8:18 बजे
    28 जुलाई, रविवार विमेंस टीम गोल्ड मेडल मैच (मेडल राउंड) रात 8:41 बजे
    29 जुलाई, सोमवार मेंस टीम 1/8 एलिमिनेशन राउंड दोपहर 1:00 बजे
    29 जुलाई, सोमवार मेंस टीम क्वार्टरफाइनल शाम 5:45 बजे
    29 जुलाई, सोमवार मेंस टीम सेमीफाइनल शाम 7:17 बजे
    29 जुलाई, सोमवार मेंस टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच (मेडल राउंड) रात 8:18 बजे
    29 जुलाई, सोमवार मेंस टीम गोल्ड मेडल मैच (मेडल राउंड) रात 8:41 बजे
    30 जुलाई, मंगलवार मेंस व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड दोपहर 3:30 बजे
    30 जुलाई, मंगलवार विमेंस व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड दोपहर 3:56 बजे
    30 जुलाई, मंगलवार मेंस व्यक्तिगत1/16 एलिमिनेशन राउंड शाम 4:22 बजे
    30 जुलाई, मंगलवार विमेंस व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड शाम 4:35 बजे
    30 जुलाई, मंगलवार मेंस व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड रात 9:15 बजे
    30 जुलाई, मंगलवार विमेंस व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड रात 9:41 बजे
    30 जुलाई, मंगलवार मेंस व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड रात 10:07 बजे
    30 जुलाई, मंगलवार विमेंस व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड रात 10:20 बजे
    31 जुलाई, बुधवार मेंस व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड दोपहर 3:30 बजे
    31 जुलाई, बुधवार विमेंस व्यक्तिगत1/32 एलिमिनेशन राउंड दोपहर 3:56 बजे
    31 जुलाई, बुधवार मेंस व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड शाम 4:22 बजे
    31 जुलाई, बुधवार विमेंस व्यक्तिगत1/16 एलिमिनेशन राउंड शाम 4:35 बजे
    31 जुलाई, बुधवार मेंस व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड रात 9:15 बजे
    31 जुलाई, बुधवार विमेंस व्यक्तिगत1/32 एलिमिनेशन राउंड रात 9:41 बजे
    31 जुलाई, बुधवार मेंस व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड रात 10:07 बजे
    31 जुलाई, बुधवार विमेंस व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड रात 10:20 बजे
    1 अगस्त, गुरुवार मेंस व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड दोपहर 1:00 बजे
    1 अगस्त, गुरुवार विमेंस इंडिविजुअल 1/32 एलिमिनेशन राउंड दोपहर 1:26 बजे
    1 अगस्त, गुरुवार मेंस व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड दोपहर 1:52 बजे
    1 अगस्त, गुरुवार विमेंस व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड दोपहर 2:05 बजे
    1 अगस्त, गुरुवार मेंस व्यक्तिगत1/32 एलिमिनेशन राउंड शाम 7:00 बजे
    1 अगस्त, गुरुवार विमेंस व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड शाम 7:26 बजे
    1 अगस्त, गुरुवार मेंस व्यक्तिगत1/16 एलिमिनेशन राउंड शाम 7:52 बजे
    1 अगस्त, गुरुवार विमेंस व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड रात 8:05 बजे
    2 अगस्त, शुक्रवार मिक्स्ड टीम 1/8 एलिमिनेशन राउंड दोपहर 1:00 बजे
    2 अगस्त, शुक्रवार मिक्स्ड टीम क्वार्टरफाइनल शाम 5:45 बजे
    2 अगस्त, शुक्रवार मिक्स्ड टीम सेमीफाइनल शाम 7:01 बजे
    2 अगस्त, शुक्रवार मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच (मेडल राउंड) शाम 7:54 बजे
    2 अगस्त, शुक्रवार मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच (मेडल राउंड) रात 8:13 बजे
    3 अगस्त, शनिवार विमेंस  व्यक्तिगत 1/8 एलिमिनेशन राउंड दोपहर 1:00 बजे
    3 अगस्त, शनिवार विमेंस व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल शाम 4:30 बजे
    3 अगस्त, शनिवार विमेंस व्यक्तिगत सेमीफाइनल शाम 5:22 बजे
    3 अगस्त, शनिवार विमेंस इंडिविजुअल ब्रॉन्ज मेडल मैच (मेडल राउंड) शाम 6:03 बजे
    3 अगस्त, शनिवार विमेंस इंडिविजुअल गोल्ड मेडल मैच (मेडल राउंड) शाम 6:16 बजे
    4 अगस्त, रविवार मेंस व्यक्तिगत 1/8 एलिमिनेशन राउंड दोपहर 1:00 बजे
    4 अगस्त, रविवार मेंस व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल शाम 4:30 बजे
    4 अगस्त, रविवार मेंस व्यक्तिगत सेमीफाइनल शाम 5:22 बजे
    4 अगस्त, रविवार मेंस व्यक्तिगत ब्रॉन्ज मेडल मैच (मेडल राउंड) शाम 6:03 बजे
    4 अगस्त, रविवार मेंस इंव्यक्तिगत गोल्ड मेडल मैच (मेडल राउंड) शाम 6:16 बजे

    comedy show banner
    comedy show banner