नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय मुक्केबाजी निखत जरीन ने बड़ी कामयाबी हासिल की। महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में ब्राजील की कैरोलिन डी अल्मेडा को इस भारतीय खिलाड़ी ने 5-0 से हराकर (52 किलोग्राम वर्ग) फाइनल में जगह पक्की कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। वहीं दूसरी तरफ मनीषा मौन (57 किग्रा) ने इस्तांबुल में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में इटली की इरमा टेस्टा से 0-5 से हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा है।
भारत की बाक्सर निखत जरीन ने बाक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। 52 किलोभार वर्ग में पहले ही मेडल सुनिश्चित कर चुकी निखत ने इस जीत के साथ अपना सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है। सेमीफाइनल मैच में उन्होंने ब्राजील की बाक्सर कैरोलिन डी अलमीदा को 5-0 से हराया। अब वो गोल्ड मेडल जीतने से महज एक कदम दूर हैं।
निखत की शानदार कामयाबी
आइबीएल वुमेन वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर निखत ने खास कामयाबी हासिल की है। वो भारत की स्टार महिला बाक्सर एमसी मैरीकाम, सरिता देवी, जेनी आरएल. और लेखा के लिस्ट में शामिल हो गई हैं। उन्होंने अपने शानदार फार्म को जारी रखते हुए सेमीफाइनल मैच में कैरोलिन को मात दी।
फाइनल में निखत का मुकाबला थाइलैंड की बाक्सर जुटामस जिटपोंग से होगा। हालांकि मनिषा माउन और प्रवीण अपने सेमीफाइनल मुकाबले नहीं जीत पाई और उन्हें ब्रोंज मेडल से संतोष करना पड़ा। 57 किलोग्राम भारवर्ग में मनिषा को इटली की बाक्सर इरमा टेस्ट से हार मिली जबकि 60 किलोग्राम भारवर्ग में प्रवीण को आयरलैंड की बाक्सर एमी सारा से हार का सामना करना पड़ा।
- Vinod Chavda (@VinodChavdaBJP) 19 May 2022
- Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 19 May 2022
- PIB India (@PIB_India) 19 May 2022
a