Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज चोपड़ा से शादी की बात पर शर्मा गईं मनु भाकर, फिर खुल्‍लम खुल्‍ला कह दी दिल की बात

    सोमवार को मनु भाकर की मां ने नीरज चोपड़ा से मुलाकात की थी। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इतना ही सोशल मीडिया पर मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की शादी की अफवाहें भी उड़ी थीं। हालांकि इन अफवाहों पर मनु के पिता राम किशन ने विराम लगा दिया था। अब नीरज चोपड़ा से शादी को लेकर मनु भाकर का रिएक्‍शन भी सामने आया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 14 Aug 2024 08:09 PM (IST)
    Hero Image
    नीरज ने सिल्‍वर तो मनु ने जीते 2 कांस्‍य पदक। इमेज- नीरज-मनु एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की झोली में 6 मेडल आए। नीरज चोपड़ा ने जहां जेवलिन थ्रो में रजत पदक जीता। शूटर मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में 2 पदक जीतकर इतिहास रच दिया। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट और मिक्‍स टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्‍ज मेडल पर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनु की मां नीरज से मिली थीं  

    • सोमवार को मनु भाकर की मां ने नीरज चोपड़ा से मुलाकात की थी। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
    • इतना ही सोशल मीडिया पर मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की शादी की अफवाहें भी उड़ी थीं।
    • हालांकि, इन अफवाहों पर मनु के पिता राम किशन ने विराम लगा दिया था।
    • अब नीरज चोपड़ा से शादी को लेकर मनु भाकर का रिएक्‍शन भी सामने आया है।

    शादी के सवाल पर शर्मा गईं मनु

    एक्‍स पर मनु भाकर की इंटरव्‍यू की एक क्‍लिप वायरल हो रही है। इसमें उनसे नीरज चोपड़ा से शादी को लेकर सवाल किया जाता है। इस सवाल को सुनकर वह पहले तो शर्मा जाती हैं और फिर अपने दिल की बात बताती हैं।

    मनु से पूछा जाता है कि आपकी मम्‍मी नीरज चोपड़ा से बात कर रही थीं, इस पर बहुत बातें बन रही हैं? इस पर मनु कहती हैं कि मुझे नहीं पता क्‍या बात हुई, मैं वहां पर नहीं थी। 2018 से मैं और नीरज किसी ना किसी इवेंट में मिलते आ रहे हैं। वैसे तो ज्‍यादा बातचीत नहीं होती है, लेकिन इवेंट में हमारी बातचीत हो जाती है। पर ऐसा कुछ नहीं है जो सुनने में आ रहा है।

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: 'x' ने माना मनु भाकर और नीरज चोपड़ा का लोहा, दिया खास सम्‍मान

    मनु और नीरज ने की थी मुलाकात

    • नीरज चोपड़ा ने मनु भाकर की मां से मुलाकात तो की ही थी, साथ ही वह भारतीय शूटर से भी मिले थे।
    • इस मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया रहा था।
    • मनु के पिता ने भी मंगलवार को शादी की अफवाहों का खंडन किया था।
    • उन्‍होंने कहा था कि मनु अभी बहुत छोटी है। उसकी शादी की उम्र नहीं है।

    ये भी पढ़ें: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा कर रहे हैं शादी? शूटर के पिता ने बता दिया पूरा सच