Move to Jagran APP

21 साल की हुईं 'ढिंग एक्सप्रेस' हिमा दास, खेल मंत्री ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

हिमा दास आइएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला धावक हैं। 12 जुलाई 2018 के दिन उन्होंने ये कमाल की उपलब्धि अपने नाम की थी। इसके अलावा उन्होंने 52.79 सेकेंड में 400 मीटर की रेस पूरी करके नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 09 Jan 2021 12:53 PM (IST)Updated: Sat, 09 Jan 2021 12:53 PM (IST)
21 साल की हुईं 'ढिंग एक्सप्रेस' हिमा दास, खेल मंत्री ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
भारतीय महिला युवा धाविका हिमा दास (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय महिला युवा स्प्रिंटर हिमा दास 21 साल की हो गईं और उनके जन्मदिन पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें ट्वीट करके शुभकामनाएं भी दीं। हिमा दास का जन्म असम के एक छोटे से गांव में हुआ था और उनकी माता जोनाली दास और पिता रंजीत दास किसान हैं। हिमा दास अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। हिमा दास शुरू से ही एक फुटबॉलर बनने का सपना देखती थीं, लेकिन जब उन्हें फुटबॉल की राष्ट्रीय टीम में अपना कोई भविष्य नजर नहीं आया तब उन्होंने दौड़ में खुद को आजमाया और बेहद सफल भी हुईं। 

loksabha election banner

Happy birthday to our pride and sprinter @HimaDas8 who has made India proud! I pray for her good health and happiness. May she achieve more success and bring more laurels for India🇮🇳

The video was taken on the inaugural day of Khelo India Youth Games 2020, Guwahati last year. pic.twitter.com/wym4aJqB3e

— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 9, 2021

हिमा दास के बचपन के कोच निपुन दास ने ही उनकी योग्यता को सबसे पहले पहचाना और फिर उनकी प्रतिभा को गांव से बाहर निकालने का काम किया। हालांकि इसके बाद रूसी की उनकी कोच गलीना बुखारीना ने भी उनके करियर को संवारने में बड़ी भूमिका निभाई। हिमा दास ने साल 2019 में अपनी बारहवीं परीक्षा दी थी, लेकिन इससे पहले ही साल 2018 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में इस साल आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व 4 गुणा 400 मीटर रेस में किया था। 

हिमा दास आइएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला धावक हैं। 12 जुलाई 2018 के दिन उन्होंने ये कमाल की उपलब्धि अपने नाम की थी। इसके अलावा उन्होंने 52.79 सेकेंड में 400 मीटर की रेस पूरी करके नेशनल रिकॉर्ड भी 26 अगस्त 2018 में अपने नाम किया था। 2018 एशियन गेम्स जकार्ता में उन्होंने ये कमाल किया था, लेकिन उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। 

इसके अलावा हिमा दास ने 2018 जकार्ता में महिला 4 गुणा 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता था तो वहीं इसी इवेंट के दौरान मिक्स्ड 4 गुणा 400 मीटर रेस में उन्होंने गोल्ड मेडल देश के लिए जीता था। इस एशियन गेम्स में अपनी इन उपलब्धियों के दम पर वो सबकी नजरों में आ गई थीं। उनकी इन उपलब्धियों की वजह से उन्हें साल 2018 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.