भारतीय मेंस और विमेंस टीम ने डब्ल्यूटीटीसी के लिए किया क्वालीफाई, लंदन में खेला जाएगा टूर्नामेंट
अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक इस चैंपियनशिप के लिए मेंस और विमेंस वर्ग में केवल 16 प्रतिष्ठित एशियाई कोटा स्थान उपलब्ध थे। इसमें मध्य एशिया दक्षिण एशिया दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया के चार क्षेत्रीय चैंपियनों ने सीधे क्वालीफाई किया है। भारतीय खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप में जगह बनाई।

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय मेंस और महिला टेबल टेनिस टीमों ने काठमांडू में आयोजित 2025 साउथ एशिया क्षेत्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के दम पर लंदन में 2026 में होने वाली प्रतिष्ठित विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप (WTTC) के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।
अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक इस चैंपियनशिप के लिए मेंस और विमेंस वर्ग में केवल 16 प्रतिष्ठित एशियाई कोटा स्थान उपलब्ध थे। इसमें मध्य एशिया, दक्षिण एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया के चार क्षेत्रीय चैंपियनों ने सीधे क्वालीफाई किया है।
काठमांडू में भारतीय की महिला व पुरुष वर्ग की टीम पांच देशों के राउंड-राबिन प्रारूप में अपराजित रहीं, जिससे दक्षिण एशियाई क्षेत्र में उनकी श्रेष्ठता की साबित हुई। इसमें भारत के आकाश पाल, रोनित भांजा, अनिर्बान घोष, पी बी अभिनंद और दिव्यांश श्रीवास्तव की पुरुष टीम ने बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और मालदीव को समान रूप से 3-0 से हराया। वहीं, कृत्तिका सिन्हा, सेलेनादीप्ति सेल्वाकुमार, तनीषा कोटेचा, सायाली वानी और सिंड्रेला दास की टीम ने भी बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और मालदीव में से प्रत्येक को 3-0 से हराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।