Move to Jagran APP

अर्जुन अवार्ड विजेता Lakshya Sen और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज, शिकायकर्ता ने लगाया यह आरोप

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सेन परिवार और कुमार ने 2010 से आयु-श्रेणी के बैडमिंटन टूर्नामेंट खिलाने के इरादे से लक्ष्य और चिराग के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में जालसाजी की है। पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी हैं।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarPublished: Sat, 03 Dec 2022 10:04 AM (IST)Updated: Sat, 03 Dec 2022 10:04 AM (IST)
अर्जुन अवार्ड विजेता  Lakshya Sen और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज, शिकायकर्ता ने लगाया यह आरोप
लक्ष्य सेन के ऊपर FIR, फाइल फोटो

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के खिलाफ गुरुवार देर रात बेंगलुरु में उम्र में धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। उनके पिता धीरेंद्र कुमार, भाई चिराग, मां निर्मला और कोच विमल कुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी (धारा-420), जालसाजी (468), जाली दस्तावेज को असली बताकर इस्तेमाल करना (471) और समान आशय के अनेक व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य (34) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बुधवार को ही लक्ष्य सेन को अर्जुन अर्वाड से सम्मानित किया गया था।

loksabha election banner

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सेन परिवार और कुमार ने 2010 से आयु-श्रेणी के बैडमिंटन टूर्नामेंट खिलाने के इरादे से लक्ष्य और चिराग के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में जालसाजी की है। पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी हैं, वह पुरुष सिंगल्स में भारत के सर्वोत्तम रैंक प्राप्त खिलाड़ी हैं। बैडमिंटन विश्व महासंघ के अनुसार 16 अगस्त 2001 को जन्मे लक्ष्य की आयु अभी 21 वर्ष है, जबकि चिराग की आयु 22 जुलाई 1998 से अभी 24 वर्ष है।

"अन्य खिलाड़ियों के साथ किया गया धोखा"

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आयु वर्ग के मुकाबलों में मैच और टूर्नामेंट जीतकर लक्ष्य और चिराग को सरकार के माध्यम से लाभ मिला, जिससे सरकार के साथ धोखाधड़ी हुई। इससे कर्नाटक के कई अन्य खिलाड़ी वंचित रह गए जो अपने सही आयु वर्ग में खेले।

दुनिया में नंबर 6 के खिलाड़ी हैं लक्ष्य सेन

प्राथमिकी में कहा गया है कि पांचों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। लक्ष्य को बुधवार को राष्ट्रपति भवन में कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह वर्तमान में नंबर 6 पर दुनिया में सर्वोच्च रैंक वाले भारतीय पुरुष एकल शटलर हैं।

यह भी पढ़ें- Dwayne Bravo Retirement: ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल से संन्यास के बाद लिखा इमोशनल पोस्ट, कही दिल छू लेनी वाली बात

यह भी पढ़ें- BAN vs IND: लिटन दास करेंगे बांग्लादेश की कप्तानी, तमीम इकबाल चोट के कारण सीरीज से हुए बाहर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.