इलावेनिल को टोक्यो ओलंपिक के लिए निशानेबाजी टीम में मिली जगह, चिंकी यादव बाहर

अपूर्वी और इलावेनिल महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भाग लेंगी। चिंकी और अंजुम को 25 मीटर पिस्टल और राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के लिए रिजर्व में रखा गया है। निशानेबाजी में कोटा देश का होता है ना कि इसे हासिल करने वाले निशानेबाज का।