Move to Jagran APP

CWG 2022 Medal Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स का 9वां दिन रहा भारत के नाम, जानें मेडल टैली का पूरा हाल

CWG 2022 Medal Tally कॉमनवेल्थ गेम्स का 9वां दिन भारत के नाम रहा। रेसलिंग के दूसरे दिन भी भारत ने 3 गोल्ड सहित 5 मेडल अपने नाम किए। अब भारत के कुल मेडलों की संख्या 40 हो गई है और वह मैडल टैली में 5वें नंबर पर है।

By Sameer ThakurEdited By: Published: Wed, 03 Aug 2022 12:25 PM (IST)Updated: Sun, 07 Aug 2022 08:43 AM (IST)
CWG 2022 Medal Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स का 9वां दिन रहा भारत के नाम, जानें मेडल टैली का पूरा हाल
CWG 2022 Medal Tally: India Position In medal tally (डिजाइन फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कॉमनवेल्थ गेम्स का 9वां दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। भारत ने शनिवार को 4 गोल्ड मेडल सहित कुल 14 मेडल अपने नाम किए जिसमें से 3 गोल्ड रेसलिंग से आए। रेसलिंग में ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया ने, विनेश फोगाट ने और नवीन ने गोल्ड दिलाया। इसके अलावा पैरा टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने भी गोल्ड जीता। एथलेटिक्स में भी भारत ने 2 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। अविनाश साबले ने 3,000 मीटर स्टीपलटेज में जबकि प्रियंका गोस्वामी ने 10 किलोमीटर रेस वॉक में सिल्वर अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत के मेडलों की संख्या को 40 हो गई है और वह मेडल टैली में 5वें नंबर पर है। 

loksabha election banner

9वें दिन की हाइलाइट

  • टेबल टेनिस के वुमेंस डबल्स में मनिका बत्रा और दीया चिताले की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची
  • टेबल टेनिस के वुमेंस डबल्स में श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची
  • बॉक्सिंग के 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की नितू घनघस फाइनल में पहुंची
  • टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स मुकाबले में भारत के शरत कमल सेमीफाइनल में पहुंचे
  • रेस वॉक में भारत की प्रियंका गोस्वामी ने सिल्वर मेडल जीता
  • 3,000 स्टीपल चेज रेस में भारत के अविनाश साबले ने सिल्वर मेडल जीता
  • भारत महिलाओं की 4 x 100 मीटर रिले के फाइनल में पहुंचा
  • टेबल टेनिस मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे जी साथियान
  • पीवी सिंधु वुमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची
  • बॉक्सिंग मुकाबले में जैस्मीन ने जीता ब्रॅान्ज मेडल
  • रेसलिंग में रवि कुमार दहिया ने गोल्ड मेडल जीता
  • रेसलिंग में विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड मेडल
  • रेसलिंग में नवीन ने गोल्ड मेडल जीत लिया
  • सेमीफाइनल मैच में मेंस हॅाकी टीम ने सेमीफाइनल मैच जीता
  • बॅाक्सिंग में सागर फाइनल में पहुंचे

कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारत के नाम 14 मेडल रहे। रेसलिंग में 3 गोल्ड सहित 5 मेडल भारत ने जीते। इसके अलावा एथलेटिक्स में 2 सिल्वर मेडल भारत ने अपने नाम किए। पैरा टेबल टेनिस में भारत की भाविना पटेल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। लॉन बॉल इवेंट में भारत की मेंस टीम ने सिल्वर जीता। इसके अलावा क्रिकेट और हॉकी में भारत ने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया।

भारत के मेडलों की संख्या 40 पहुंची

कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारत ने 14 मेडल जीतकर अपने मेडलों की संख्या को 40 कर लिया है और अब वह मे़ल टैली में 5वें नंबर पर है। भारत ने 9वें दिन रेसलिंग में 3 गोल्ड सहित पैरा टेबल टेनिस में भी गोल्ड हासिल किया। सर्वाधिक मेडल की बात करें तो रेसलिंग ने वेटलिफ्टिंग को पीछे छोड़ दिया है। रेसलिंग में अब भारत के कुल 11 मेडल हो गए हैं जिसमें से 6 गोल्ड है। इसके अलावा 10 मेडल भारत ने वेटलिफ्टिंग में हासिल किए हैं  

फिलहाल भारत मेडल टैली में 5वें नंबर पर है। मेडल टैली की बात करें तो आस्ट्रेलिया नंबर एक पर है। आस्ट्रेलिया फिलहाल 155 मेडलों के साथ नंबर वन पर है जिसमें से उसने 59 गोल्ड, 46 सिल्वर और 50 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

Koo App

🇮🇳🥇GOLD MEDAL #congratulations #india for 8th Gold #jaiharyana हरियाणा की धाकड़ बेटी पहलवान @SakshiMalik को 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं। #welldone #SakshiMalik 🥇🤼‍♂️ #commonwealthgames2022 . #ekindiateamindia

View attached media content - SANDEEP SINGH (@flickersingh) 5 Aug 2022

Koo App

हमारे पहलवान ने #CWG2022 में दिखाया अपना दम। हरियाणा के पहलवान बेटे मोहित ग्रेवाल को कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीष।

View attached media content - Manohar Lal (@manoharlalbjp) 6 Aug 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.