Move to Jagran APP

14 साल की नाम्या कपूर ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Junior Shooting World Championship 2021 में भारत की 14 साल की बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। नाम्या कपूर ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है। इससे प्रतीत होता है कि शूटिंग में देश का भविष्य उज्जवल है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Tue, 05 Oct 2021 08:47 AM (IST)Updated: Tue, 05 Oct 2021 08:47 AM (IST)
14 साल की नाम्या कपूर ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
नाम्या ने गोल्ड मेडल जीता है (फोटो एएनआइ)

 लीमा (पेरू), एएनआइ। भारत की 14 वर्षीय निशानेबाज नाम्या कपूर ने सोमवार को यहां आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप की महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। मनु भाकर, जिन्होंने पिछले हफ्ते शोपीस इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था, सोमवार को उनको कांस्य पदक मिला, जबकि एक अन्य भारतीय निशानेबाज रिदम सांगवान फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। इटली ने रविवार को स्कीट मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। हालांकि, भारत ने पदक तालिका में शीर्ष पर अपनी बढ़त बनाए रखी है।

loksabha election banner

सारा बोंगिनी और क्रिस्टियन घिली की जोड़ी ने स्वर्ण पदक के मैच में रोमानिया की मारिया और क्रिस्टियन इस्लाई को 31-29 से शिकस्त दी। इस (स्कीट मिक्स्ड टीम) इवेंट में दो भारतीय जोड़ी, आयुष रुद्रराजू और राइजा ढिल्लों और अभय सिंह सेखों और अरीबा खान, क्रमशः 130 और 126 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में सातवें और 10 वें स्थान पर रहे। भारतीय टीमें पदक के दौर में जगह नहीं बना सके। चैंपियनशिप में कुल 16 पदकों के साथ भारत के पास सात स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य हैं और भारत अंकतालिका में शीर्ष पर है।

रविवार 4 अक्टूबर 2021 तक नाम्या कपूर का नाम शायद ही किसी ने सुना होगा, लेकिन सोमवार की सुबह यानी 5 अक्टूबर 2021 को नाम्या कपूर ने वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद शायद की किसी को रही होगी। अगस्त में जूनियर टीम में जगह बनाने वालीं नौवीं कक्षा का छात्र नाम्या कपूर शूटिंग बिरादरी के लिए लगभग अदृश्य रही। हालांकि, जब उन्होंने पेरू के लीमा में आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, तो उन्होंने नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया की फोन लाइन को व्यस्त कर दिया। इतनी सी उम्र में ये कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.