Move to Jagran APP

भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक प्रदर्शन

लंदन ओलंपिक में भारत ने दो रजत सहित छह पदक जीतकर ओलंपिक इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत ने इनमें से सबसे ज्यादा 11 पदक हॉकी में जीते हैं। व्यक्तिगत स्पर्धाओं की बात करें तो कुश्ती और निशानेबाजी में भारत को चार-चार पदक मिले हैं।

By Edited By: Published: Mon, 13 Aug 2012 09:06 PM (IST)Updated: Wed, 15 Aug 2012 07:56 AM (IST)
भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक प्रदर्शन

जेएनएन, नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक में भारत ने दो रजत सहित छह पदक जीतकर ओलंपिक इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वर्ष 1928 से लेकर 2012 तक भारत के हिस्से में 24 पदक आ चुके हैं। भारत ने इनमें से सबसे ज्यादा 11 पदक हॉकी में जीते हैं। व्यक्तिगत स्पर्धाओं की बात करें तो कुश्ती और निशानेबाजी में भारत को चार-चार पदक मिले हैं।

loksabha election banner

भारत को पहली सफलता 1928 में मिली थी। हॉकी टीम ने 1928, एम्सटर्डम ओलंपिक में पहली बार स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था। उसके बाद हाकी में भारत का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा। अगले कई ओलंपिक खेलों में हाकी में भारत का ही दबदबा रहा। हाकी में भारत ने आखिरी पदक 1980 में मास्को ओलंपिक में जीता था। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 1952 हेलसिंकी ओलंपिक में पहलवान केडी जाधव ने कांस्य पदक हासिल किया। इसके बाद 1996 अटलाटा ओलंपिक में ही भारत को कांस्य मिला। टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने 1980 से पदक को तरस रहे भारत के इंतजार को खत्म किया था। 1996 के बाद भारत ने ओलंपिक पदक जीतने का सिलसिला जारी रखा। 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में कांस्यं जीता, वहीं 2004 एथेंस ओलंपिक में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने निशानेबाजी में कांस्य पदक हासिल किया। 2008 बीजिंग ओलंपिक में भारत ने तीन पदक जीते थे, लेकिन इस बार लंदन ओलंपिक में भारत को पदक मिले हैं। यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

लंदन में लगा पदकों का सिक्सर

दो बार के विश्व रिकार्डधारी नारंग ने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 में चार स्वर्ण और ग्वाग्झू एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीते थे। वह मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेल 2006 में भी चार पीले तमगे जीत चुके हैं।

विजय ने लगाया रजत पर निशाना

राष्ट्रमंडल खेल 2010 में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले विजय कुमार ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत जीतकर लंदन ओलंपिक में भारत को दूसरा पदक दिलाया। उन्होंने फाइनल्स में 30 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया। विजय ने क्वालीफिकेशन में 585 अंक बनाकर फाइनल में जगह बनायी थी।

शटलर साइना को कास्य

स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ओलंपिक में महिला सिंगल्स का कास्य पदक हासिल करके भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। साइना का भाग्य ने भी साथ दिया तथा तीसरे स्थान के मैच में पिछड़ने के बावजूद चीन की दूसरी वरीय शिन वैंग के हटने से उन्हें पदक मिल गया।

मैरीकाम का कासे पर पंच

मुक्केबाजी में पाच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने भारत को लंदन ओलंपिक में तीसरा कास्य और कुल चौथा पदक दिलाया। मैरीकॉम ओलंपिक में पहली बार शामिल की गई महिला मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच चुकी थीं, लेकिन उनका स्वप्निल अभियान ब्रिटेन की निकोला एडम्स के हाथों अंतिम चार में पराजय के साथ थम गया और उन्हें कास्य से संतोष करना पड़ा।

योगेश्वर ने जीता कास्य

पहलवान योगेश्वर दत्त ने कुश्ती प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल के 60 किलो वजन वर्ग के रेपेचेज प्ले ऑफ मुकाबले में उत्तर कोरिया के जाग म्याग री को हराकर कास्य पदक हासिल किया। प्रीक्वार्टर फाइनल में हारने वाले योगेश्वर ने रेपचेज राउंड में एक घटे से भी कम समय में लगातार तीन जीत हासिल करके लंदन ओलंपिक में भारत को कुश्ती स्पर्धा का पहला और कुल पाचवा पदक दिलाया।

सुशील ने रचा इतिहास

लंदन ओलंपिक में स्वर्ण से चूकने के बावजूद सुशील कुमार ने भारतीय खेलों के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवा लिया। सुशील देश के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में लगातार दो ओलंपिक खेलों में पदक जीते हैं। सुशील ने इससे पूर्व बीजिंग ओलंपिक [2008] में कास्य पदक जीता था।

कहां रहे बाकी खिलाड़ी

एथलेटिक्स

पुरुष चक्का फेंक

विकास गौड़ा- फाइनल में आठवें स्थान पर रहे

पुरुष ट्रिपल जंप

रंजीत महेश्वरी- फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके

पुरुष शॉट पुट

ओम प्रकाश करहाना - फाइनल में जगह बनाने में नाकाम

महिला ट्रिपल जंप

मयूखा जॉनी - फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई

महिला चक्का फेंक

कृष्णा पूनिया - सातवें स्थान पर रहीं

सीमा अंतिल - फाइनल में नहीं पहुंची

महिला ऊंची कूद

सहाना कुमारी - क्वालीफायर में

बाहर

महिला 800 मीटर दौड़

टिंटू लुका- सेमीफाइनल में 11वें स्थान पर रहीं

महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस

सुधा सिंह - फाइनल में जगह नहीं बना सकीं

50 किमी पैदल चाल

बसंत बहादुर राणा-36वें नंबर पर रहे

20 किमी पैदल चाल

इरफान टोडी- 10वें स्थान पर रहे

बलजिंदर सिंह- 42वें नंबर पर

गुरमीत सिंह- 33वें स्थान पर

मैराथन दौड़

राम सिंह यादव-78वें नंबर पर रहे

तीरंदाजी

टीम इवेंट

पुरुष टीम - पहले राउंड में हारी

महिला टीम-पहले राउंड में हारी

पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व

जयंत तालुकदार - पहले दौर में हारे

राहुल बनर्जी- दूसरे दौर में हारे

तरुणदीप राय- दूसरे दौर में हारे

महिला व्यक्तिगत रिकर्व

एल बोंबाल्या देवी- दूसरे दौर में हारीं

सी स्वुरो- पहले दौर में बाहर

दीपिका कुमारी- पहले दौर में हारीं

बैडमिंटन

पुरुष सिंगल्स

पी. कश्यप- क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे

महिला डबल्स

अश्विनी पोनप्पा-ज्वाला गट्टा

ग्रुप चरण से बाहर

मिक्स्ड डबल्स

ज्वाला गट्टा- वी. दीजू

ग्रुप चरण से बाहर

मुक्केबाजी

बेंटमवेट [56 किग्रा]

शिप थापा- पहले दौर में हारे

मिडिलवेट [75 किग्रा]

विजेंद्र कुमार- क्वार्टर फाइनल में हारे

लाइटवेट [60 किग्रा]

जय भगवान- प्री क्वार्टर फाइनल में हारे

लाइट हैवीवेट [81 किग्रा]

सुमित सांगवान- पहले राउंड में बाहर

लाइट वेल्टरवेट [64 किग्रा]

मनोज कुमार- प्री क्वार्टर फाइनल में हारे

लाइटवेट फ्लाइवेट [49 किग्रा]

एल देवेंद्रो सिंह- क्वार्टर फाइनल में हारे

वेल्टरवेट [69 किग्रा]

विकास कृष्णन- प्री क्वार्टर फाइनल में हारे

जूडो

गरिमा चौधरी- पहले राउंड में बाहर

पुरुष हाकी

भारतीय टीम 12वें स्थान पर रही

नौकायन [रोइंग]

सिंगल्स स्कल्स

स्वर्ण सिंह विर्क- क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे [कुल 16वें नंबर पर रहे]

लाइटवेट डबल स्कल्स

मंजीत सिंह-संदीप कुमार -19वें नंबर पर रहे

निशानेबाजी

10 मीटर एयर राइफल

अभिनव बिंद्रा- 16वें नंबर पर रहे, फाइनल में जगह नहीं बना सके

पुरुष डबल ट्रैप

रोंजन सोढी- 11वें स्थान पर रहे, क्वालीफाइंग दौर से बाहर

50 मीटर राइफल प्रोन

जयदीप करमाकर-चौथे नंबर पर रहे

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन

गगन नारंग- 20वें नंबर पर रहे

संजीव राजपूत- 26वें नंबर रहे

[दोनों फाइनल में नहीं पहुंचे]

सिंगल ट्रैप

मानवजीत सिंह संधू- 16वें नंबर पर रहे, क्वालीफाइंग दौर में बाहर

महिला 25 मीटर एयर पिस्टल

राही सरनोबत- 19वें नंबर पर

अनुराज सिंह- 27वें नंबर पर

[दोनों फाइनल में नहीं पहुंचीं]

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल

हिना सिद्धू-12वें नंबर पर रहीं

अनुराज सिंह- 23वें स्थान पर

[क्वालीफाइंग दौर में बाहर]

महिला ट्रैप

शगुन चौधरी- 20वें स्थान पर खत्म किया [फाइनल में नहीं पहुंची]

तैराकी 1500 मीटर फ्रीस्टाइल

गगन उलालमठ- 31वें नंबर पर रहे

टेबल टेनिस

पुरुष सिंगल

सौम्यजीत घोष- दूसरे दौर में हारे

महिला सिंगल

अंकिता दास- पहले दौर में बाहर

टेनिस

पुरुष सिंगल्स

सोमदेव देवबर्मन- पहले दौर में बाहर

विष्णु वर्धन- पहले दौर में बाहर

पुरुष डबल्स

लिएंडर पेस-विष्णुवर्धन - प्री क्वार्टर फाइनल में हारे

महेश भूपति-रोहन बोपन्ना- प्री क्वार्टर फाइनल में बाहर

महिला डबल्स

सानिया मिर्जा-रश्मि चक्रवर्ती - पहले दौर में हारीं

मिक्स्ड डबल्स

सानिया मिर्जा-लिएंडर पेस- क्वार्टर फाइनल में हारे

भारोत्तोलन

पुरुष 69 किग्रा

के रवि कुमार- 15वें नंबर पर रहे

महिला 48 किग्रा

सोनिया चानू- सातवें नंबर पर रहीं

कुश्ती [फ्रीस्टाइल]

महिला 55 किलो

गीता फोगट- रेपचेज के पहले मुकाबले में हारकर बाहर

पुरुष 55 किलो

अमित कुमार- क्वार्टर फाइनल तक पहुचें, रेपचेज पहले मुकाबले में हारकर बार

पुरुष 74 किलो

नरसिंह यादव- पहले मुकाबले में हारकर बाहर

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.