Move to Jagran APP

टोल टैक्स के खिलाफ सफल रहा सुंदरगढ़ बंद

मंच ने अब चेतावनी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं होती तो सोमवार को टोल प्लाजा-02 को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

By BabitaEdited By: Published: Mon, 19 Mar 2018 02:54 PM (IST)Updated: Mon, 19 Mar 2018 02:55 PM (IST)
टोल टैक्स के खिलाफ सफल रहा सुंदरगढ़ बंद
टोल टैक्स के खिलाफ सफल रहा सुंदरगढ़ बंद

सुंदरगढ़, जेएनएन। संबलपुर से राउरकेला तक 1200 करोड़ की लागत से तैयार 162 किमी फोरलेन सड़क में टोल टैक्स वसूली बंद करने की मांग पर आहूत 12 घंटे का सुंदरगढ़ बंद पूरी तरह सफल रहा। सुंदरगढ़ नागरिक मंच के बैनर तले सभी राजनीतिक, सामाजिक, परिवहन संगठनों ने एकजुटता दिखाई। नतीजतन पूरे सुंदरगढ़ में इसका असर दिखा। मंच ने अब चेतावनी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं होती तो सोमवार को टोल प्लाजा-02 को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

loksabha election banner

मंच का कहना है कि 12 मार्च को मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया था तथा एक दिन बाद ही 13 मार्च की शाम 4 बजे से सड़क पर बनाए गए तीनों टोल टेक्स प्लाजा पर बगैर किसी सूचना के टैक्स वसूली शुरू हो गई। जिसके बाद से जिले में नाराजगी है। दो लेन सड़क निर्माण के बाद सरकार ने 20 वर्ष तक टैक्स वसूला था। अब दो लेन सड़क को चार लेन में तब्दील कर दोबारा टैक्स की वसूली अनुचित है। इस दलील के साथ सुंदरगढ़ नागरिक मंच ने पिछले महीने ही इसका विरोध शुरू किया था। 

मंच ने जिलापाल से मिलकर अपनी मांग रखी थी। लेकिन सरकार ने उनकी मांग दरकिनार कर बगैर किसी सूचना के टोल टैक्स लागू कर दिया। जिसके बाद लोगों में व्याप्त आक्रोश के कारण 14 मार्च को संघ की ओर से सुंदरगढ़ के पास मसुनिकानी टोल प्लाजा-02 पर हंगामा मचाया तथा टोल हटाने की मांग पर सरकार ने स्थानीय वाहन जिनका नंबर ओआर-16, ओडी-16 से शुरू होता है उनका टोल अस्थाई रूप से वापस ले लिया। इसे हमेशा के लिए लागू करने की मांग पर शनिवार को संघ की तरफ से आहूत 12 घंटे सुंदरगढ़ शहर के बंद को स्थानीय जनता का भरपूर समर्थन मिला। आज शहर पूरी तरह बंद रहा। स्कूल, कॉलेज सहित अन्य आवश्यक सेवा को बंद में रियायत दी गई थी।

संघ ने सोमवार सुबह तक मांग न माने जाने की स्थिति में सोमवार को शाम 3 बजे एक विशाल रैली निकाल मसुनिकानी टोल प्लाजा-02 को परी तरह बंद करने की चेतावनी दी है। संघ के अध्यक्ष अशोक दास सहित सिद्धार्थ पंडा, धर्मेश पटेल, ट्रक मालिक संघ के संजय नंद, ललातेंदु परिड़ा, रमणी रंजन जोशी, प्रफुल्ल सुनानी, बसंत साहू, चितरंजन नायक, सुकुमार पंडा, नानू परिड़ा, नरेंद्र सिंह, गांगपुर मल्टी एक्सेल संघ के अशोक कुमार महंती, परशुराम सराफ, नागरिक कमेटी केपूर्व अध्यक्ष वेणुमाधव त्रिपाठी, वरिष्ठ नागरिक संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण पृषेठ एवं आनंदचरण नायक, वकील संघ के उमाशंकर पटेल, गिरीश साहू, स्वराज नायक, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर षाड़ंगी, जिला परिषद् अध्यक्ष एमा एक्का, सुंदरगढ़ नगरपाल वेणुधर तांडिया, जिला वकील संघ के अध्यक्ष निमाईचरण नायक, भाजपा जिलाध्यक्ष तथा पूर्व अध्यक्ष ट्रक मालिक संघ बटकिशोर मिश्र, जसवंत नायक, सुरेंद्र स्वर्णकार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष दुश्मंत नायक, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष हिमांशु शेखर गुरु इस आंदोलन में शामिल रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.