Move to Jagran APP

उत्तम गर्भावस्था स्वास्थ्य सेवा मुहैया करेगी मातृज्योति : जिलापाल

सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सछ्वावना भवन में जिलापाल निखिल पवन कल्याण की अध्यक्षता में विधायकों व विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का आगा•ा किया गया ।

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Oct 2020 01:49 AM (IST)Updated: Mon, 12 Oct 2020 05:14 AM (IST)
उत्तम गर्भावस्था स्वास्थ्य सेवा मुहैया करेगी मातृज्योति :  जिलापाल
उत्तम गर्भावस्था स्वास्थ्य सेवा मुहैया करेगी मातृज्योति : जिलापाल

संसू, सुंदरगढ़ : सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सछ्वावना भवन में जिलापाल निखिल पवन कल्याण की अध्यक्षता में विधायकों व विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का आगा•ा किया गया । सबसे पहले कन्या शिशु अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर माँ व शिशु विकास प्रयास के रूप में गर्भावस्था कालीन स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की पहल स्वरुप मातृज्योति योजना का आगा•ा किया गया। इस अवसरपर जिलापाल कल्याण ने बताया कि जिले की महिलाओं को औसतन गर्भावस्था के दौरान एक बार अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलती है । लेकिन इस योजना के तहत उन्हें न्यूनतम चार बार यह स्वास्थ्य सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। महिला के अल्ट्रासाउंड के साथ - साथ आने जाने व भोजन का व्यय भी जिला खनिज न्यास वहन करेगा। साथ ही इस सेवा के लिए आशा कर्मी को भी आर्थिक समर्थन दिया जाएगा। आवश्यक होने पर निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का व्यय भी न्यास द्वारा उठाए जाने की व्यवस्था की गई है । नवजात मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर घटाने की दिशा में यह पहल कारगर साबित होने की बात कही। इस अवसर पर सुंदरगढ़ विधायक कुसुम टेटे, राउरकेला विधायक शारदा नायक, राजगांगपुर विधायक राजन एक्का व तलसरा विधायक भवानी भोई द्वारा मातृज्योति योजना के लोगो का विमोचन किया गया । साथ ही कोरोना काल में नि:स्वार्थ सेवा व निष्ठा प्रदर्शन के लिए महिला पुलिस कर्मियों, अंगनवाड़ी कर्मियों, समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। सुंदरगढ़ एसपी सागरिका नाथ ने महिला पुलिस कर्मियों समेत अन्य महिला कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया ।

loksabha election banner

इस अवसर पर अन्य कार्यक्रमों का भी आगा•ा किया गया । जिनमे जिले के 2 ह•ार 5 सौ 33 अंगनवाड़ी केन्द्रों का नवीकरण व आधुनिकीकरण, 7 सौ नए केन्द्रों का निर्माण, सभी केन्द्रों में बच्चों के लिए खेल उपकरण, पेयजल, शौचालय, वाल पेंटिग व माताओं के लिए ममता गृह का निर्माण किया जाएगा। मोडुलर रसोई से लैस यह केंद्र किसी भी रूप में आधुनिक निजी पब्लिक स्कूलों से कम गुणवत्ता के नहीं होंगे। अपपुष्टि के शिकार बच्चों के लिए पौष्टिक खाद्य की व्यवस्था, चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराइ जाएगी। इसमें हर बच्चे पर सालाना 30 ह•ार की राशि व्यय किए जाने की जिलाधीश ने जानकारी दी। किशोर युवतियों व महिलाओं के लिए जीविका कौशल प्रशिक्षण के कार्यक्रम चलाए जाएंगें तथा उन्हें स्वावलंबी बनाने को समर्थन मुहैया कराया जाएगा । बाहर काम करने जाकर वापस आनेवाले व् स्थानीय युवकों को नियुक्ति आधारित आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वह रो•ागार के अवसर ढूंढ सकें । ़िफलहाल इसे खनिज प्रभावित हिमगिर, कुत्रा, राजगांगपुर, कुआरमुंडा, लहुनीपाडा व कोइड़ा प्रखंडो में पायलट परियोजना के रूप में चलाया जाएगा । बाद में इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा ।

ओडिशा सरकार, ओएमबीएडीसी व सुंदरगढ़ जिला खनिज न्यास द्वारा इन जनकल्याण योजनाओं का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.