Move to Jagran APP

उज्जवल भविष्य के लिए अपने साथ औरों की सुरक्षा जरूरी : प्रभात

चाईबासा जोन का 58 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 01 Feb 2021 06:20 PM (IST)Updated: Mon, 01 Feb 2021 06:20 PM (IST)
उज्जवल भविष्य के लिए अपने साथ औरों की सुरक्षा जरूरी : प्रभात
उज्जवल भविष्य के लिए अपने साथ औरों की सुरक्षा जरूरी : प्रभात

संवाद सूत्र, राजगांगपुर : चाईबासा जोन का 58 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित किया गया। डालमिया सीमेंट के लांजीबरना लाइमस्टोन एवं डोलोमाइट खदान विभाग, कारखाना सुरक्षा, पर्यावरण एवं मानव संसाधन विभाग के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद खान के महानिदेशक सह केंद्रीय श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रभात कुमार, सम्मानित अतिथि दक्षिण पूर्व क्षेत्र रांची खान सुरक्षा के महानिदेशक रफ़ीक सईद, डालमिया सीमेंट के चीफ ऑपरेटिंग आफिसर (सीओओ) उज्जवल बत्रिया सहित चाईबासा क्षेत्र खान सुरक्षा के निदेशक सह वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के चेयरमैन अल्ताफ हुसैन अंसारी, रांची खान सुरक्षा के उप निदेशक (मैकेनिकल) उमेश कुमार साहू, चाईबासा क्षेत्र खान सुरक्षा के उप निदेशक निरंजन कुमार, रांची खान सुरक्षा के निदेशक (विद्युत) आनंद अग्रवाल, डालमिया सीमेंट के पूर्वांचल उत्पादन प्रमुख सुनील कुमार गुप्ता, नव नियुक्त कार्य निर्वाही निदेशक सुनील गुप्ता, लांजीबरना खादान के उप कार्यकारी निदेशक, एजेंट एवं 58 वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के उपाध्यक्ष सरोज कुमार राउत उपस्थित थे। डालमिया सीमेंट के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) महेंद्र सिंघी ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े। सरोज कुमार राउत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया।

loksabha election banner

इस मौके पर मुख्य अतिथि कुमार ने कहा, आज का दिन हमारे खनन कर्मियों की उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट कार्यो को पुरस्कृत एवं सम्मानित करने के लिए समर्पित है। हमें छोटी-छोटी बातों से सीखकर और सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए अन्य लोगो को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए, आगे आना चाहिए। जिससे हम अपना एवं औरों का भविष्य सुरक्षा के साथ उज्जवल बना सकें।

डालमिया सीमेंट के एमडी महेंद्र सिंघी ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा, सुरक्षा हम सभी की प्राथमिकता है। हम जो भी काम करते है उसे सावधानी पूर्वक करना चाहिए ताकि गलतियों को टाला जा सके। हर छोटी गलती को अनदेखा करने की बजाय हमें उसका विश्लेषण करना चाहिए ताकि दोबारा ऐसी गलतियां दोहराई ना जाएं।

उज्जवल बत्रिया ने 58 वें खान सुरक्षा सप्ताह की शुभकामनाएं देते हुए कहा, हम लोगो को अपनी सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अधिक से अधिक करना चाहिए। हम लोगों को सुरक्षा की जानकारी दे सकते है, प्रशिक्षण दे सकते हैं परंतु अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है और अगर हम अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेते हैं तो कोई दुर्घटना नहीं होगी।

इस अवसर पर डालमिया विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। टाटा स्टील, आरएमडी-सेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसपीएल, सेराजुद्दीन एंड कंपनी, ओएमसी लिमिटेड, आरसेलर मित्तल, रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड, एसेल माइनिग, शारदा खदान प्राइवेट लिमिटेड, एसीसी लिमिटेड, नरभेराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड, यूरेनियम कॉरपोरेशन आफ इंडिया (यूसिल) सीआइएल, काशवी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, एमजीएम मिनरल्स लिमिटेड, शिवा सीमेंट, अग्रसेन स्पंज प्राइवेट लिमिटेड आदि खान कंपनियों के अधिकारी तथा डालमिया सीमेंट, राजगांगपुर कारखाना के मुख्य लोकेश कुमार बाहेती कार्यक्रम में शामिल थे। इस मौके पर सुरक्षा संबंधित विभिन्न ट्रेड प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लांजीबरना लाइमस्टोन एवं डोलोमाइट खदान को समग्र प्रदर्शन श्रेणी में तीसरा पुरस्कार मिला। चरियोट सीमेंट कलुंगा के उपाध्यक्ष आलेख चंद्र पलई को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम का परिचालन लांजीबरना चूना पत्थर एवं डोलोमाइट खान के उपमहाप्रबंधक सुब्रत मिश्रा तथा रंजीत चौधरी ने किया। अंत में लांजीबरना चूना पत्थर एवं डोलोमाइट खान के महाप्रबंधक तथा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के सचिव दिनेश सिंह पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.