Move to Jagran APP

संबलपुर संसदीय क्षेत्र में 76.38 फीसद मतदान

गणतंत्र के महापर्व के लिए मंगलवार को संबलपुर संसदीय क्षेत्र के लिए हुए मतदान में 76.38 मतदाताओं ने शामिल लेकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Apr 2019 10:25 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2019 06:45 AM (IST)
संबलपुर संसदीय क्षेत्र में 76.38 फीसद मतदान
संबलपुर संसदीय क्षेत्र में 76.38 फीसद मतदान

संसू, संबलपुर : गणतंत्र के महापर्व के लिए मंगलवार को संबलपुर संसदीय क्षेत्र के लिए हुए मतदान में 76.38 मतदाताओं ने शामिल लेकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुबह भीषण गर्मी की वजह से मतदान काफी धीमा रहा। लेकिन अपराह्न के समय धूप की तपिश कम होने के बाद मतदान में तेजी आई। कुछ स्थानों में रात के 10 बजे तक मतदान चला। मतदान का फीसद अधिक हो सकता था। लेकिन कई बूथों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की वजह से बहुत लोगों को मतदान किए बगैर वापस लौटना पड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबलपुर विधानसभा क्षेत्र में 62.06 फीसद, रेंगाली में 80.74 फीसद, कुचिडा में 80.60 फीसद, अनुगुल जिला के आठमलिक विधानसभा क्षेत्र में 80.12 फीसद और छेंदीपदा विधानसभा क्षेत्र में 80.09 फीसद मतदान हुआ। रेढ़ाखोल और देवगढ़ विधानसभा का ब्योरा नहीं मिल सका है।

loksabha election banner

कुचिंडा विधानसभा

कुल मतदाता - 216131

मतदान किया - 174208

पुरुष मतदाता - 85845

महिला मतदाता - 88363

मतदान - 80.60 फीसद

संबलपुर विस

कुल मतदाता - 209786

मतदान किया -130186

पुरुष मतदाता - 65781

महिला मतदाता - 64404

अन्य - 1

मतदान : 62.06 फीसद

रेंगाली विस

कुल मतदाता - 193942

मतदान किया 156583

पुरुष मतदाता 79073

महिला मतदाता 77505

अन्य 5

मतदान 80.74 फीसद

छेदीपदा विस (अनुगुल जिला)

कुल मतदाता 207282

मतदान किया 166013

पुरुष मतदाता 86454

महिला मतदाता 79559

मतदान 80.09 फीसद

आठमलिक विस

कुल मतदाता 201548

मतदान किया 161507

पुरुष मतदाता 80732

महिला मतदाता 80744

अन्य 31

मतदान 80.12 फीसद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.