Babushan Mohanty Love Story: ओडिया अभिनेता बाबुशान मोहंती को पत्नी ने प्रेमिका के साथ पकड़ा, फिर जो हुआ वो...
Babushan Mohanty Love Story ओडिया अभिनेता बाबुशान मोहंती उर्फ तन्मय को उसकी पत्नी तृप्ति सत्पथी ने उसकी सहअभिनेत्री प्रकृति मिश्रा के साथ रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद बीच सड़क पर ड्रामा शुरू हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबलपुर, संवाद सूत्र। Babushan Mohanty Love Story: ओडिशा में शनिवार को भुवनेश्वर में ओडिया अभिनेता बाबुशान मोहंती उर्फ तन्मय को उसकी पत्नी तृप्ति सत्पथी ने उसकी सहअभिनेत्री प्रकृति मिश्रा के साथ रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद बीच सड़क पर ड्रामा शुरू हो गया। तृप्ति ने प्रकृति पर उसका वैवाहिक जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए बीच सड़क पर मारपीट शुरू कर दी। इस कारण प्रकृति को भागने पर मजबूर होना पड़ा। इस दौरान तृप्ति ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। आटो में बैठकर भागने की कोशिश करती प्रकृति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद प्रकृति के पिता मन्मथ मिश्रा ने खारवेल नगर थाना में तृप्ति सत्पथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
सहअभिनेत्री प्रकृति मिश्रा के साथ लिव इन रिलेशन में रहते हैं ओडिशा अभिनेता बाबुशान मोहंती
गौरतलब है कि बाबुशान मोहंती उर्फ तन्मय ओडिया फिल्मों के अभिनेता उत्तम मोहंती और अपराजिता मोहंती का पुत्र है। वर्ष 2014 में उसका विवाह तृप्ति सत्पथी के साथ हुआ था। दोनों का एक बेटा भी है। बताया जा रहा है कि करीब तीन वर्ष पहले बाबुशान और प्रकृति के बीच जान-पहचान हुई। इसके बाद से बाबुशान और उनकी पत्नी तृप्ति के बीच दूरी बढ़ने लगी। बाबुशान और प्रकृति लिव इन रिलेशन में रहने लगे। इसका पता चलने के बाद पत्नी तृप्ति ने कई बार उनके रिश्ते का विरोध भी किया। बाबुशान अपनी प्रेमिका के साथ राजधानी में अलग-अलग इलाकों में रहने लगा।
पति को प्रेमिका के साथ पहले भी कई बार पकड़ चुकी है तृप्ति
तृप्ति ने मीडिया को बताया कि इससे पहले भी वह अपने पति और प्रकृति को मुंबई और गोवा में रंगेहाथ पकड़ चुकी है, लेकिन दोनों के बीच दूरी कम नहीं हुई। उसका पति उसका होकर भी उसके साथ नहीं रहता था। दिखावे की खातिर घर आता और बेटे के साथ कुछ फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया में अपलोड कर देता था, ताकि सबको लगे कि वह अपने परिवार के साथ है।
पत्नी ने कहा, प्रकृति मिश्रा का दीवाना है बाबुशान
पत्नी तृप्ति की मानें तो उसका हीरो पति नशे की गर्त में डूब चुका है और अपनी कमाई प्रकृति पर खर्च कर देता है। उसे अपने परिवार की परवाह नहीं। उसे काफी समझाने बुझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह सुधरा नहीं। वह प्रकृति के पीछे दीवाना बना घूम रहा है। शनिवार को उसका पति और प्रेमिका प्रकृति कहीं जाने वाले थे। इसका पता चलने के बाद उसने राजधानी भुवनेश्वर के लक्ष्मी सागर इलाके में दोनों को एक कार के अंदर पकड़ा। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।