Move to Jagran APP

मना करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को आगे नहीं मिलेगा मुफ्त में कोरोना का टीका

कोरोना टीका लेने से मना करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को आगे मुफ्त में टीका नहीं लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 06:38 AM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 06:38 AM (IST)
मना करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को आगे नहीं मिलेगा मुफ्त में कोरोना का टीका
मना करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को आगे नहीं मिलेगा मुफ्त में कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना टीका लेने से मना करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को आगे मुफ्त में टीका नहीं लगाया जाएगा। राज्य परिवार कल्याण निर्देशक विजय पाणिग्राही की ओर से यह बयान आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप देखा जा रहा है। अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा कहे जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाने की व्यवस्था सरकार द्वारा किए जाने के बावजूद कई स्वास्थ्य कर्मी इससे परहेज कर रहे है। इस कारण रोजाना तय किए गए टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल हो रहा है। टीकाकरण के तीसरे दिन मंगलवार को जिले में 1600 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य लिया गया था। लेकिन 953 स्वास्थ्य कर्मियों को ही टीका लग पाया है। जबकि 647 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका नहीं लगवाया था। वहीं, बुधवार को चौथे दिन 1500 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें से 1268 को ही टीका लगाया गया। दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शनिवार को भारत में शुरू किया गया। ओडिशा के साथ-साथ देश भर में टीकाकरण चल रहा है। पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। हालांकि, कुछ स्वास्थ्य कार्यकर्ता झूठी अफवाहों और आशंकाओं के कारण टीकाकरण से दूर रह रहे हैं। उनके द्वारा बाद में टीका लेने की बात कही जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारी चितित हैं। मंगलवार को स्थिति चिताजनक रही। सुंदरगढ़ एमसीएच में मात्र 20 फीसद टीकाकरण हुआ। जिले के एक केंद्र को छोड़कर किसी भी केंद्र ने शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा नहीं किया था। बुधवार को भी आठ केंद्रों में से एकमात्र जेपी अस्पताल में 100 की जगह 170 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया गया था।

loksabha election banner

केंद्र का नाम लक्ष्य, लगे टीके, प्रतिशत

जिला अस्पताल 300 268 89.3

एमसीएच 300 240 80.0

राजगांगपुर 200 160 80.0

जेपी अस्पताल 100 170 170.0

आरजीएच 200 130 65.0

कोयलनगर 200 170 85.0

बणई 200 130 65.0

कुल 1500 1268 84.5


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.