आरडीए दुकानदारों की भाड़ा न देने की चेतावनी
राउरकेला विकास प्राधिकरण (आरडीए) अधीनस्थ दुकानों की मरम्मत करने तथा कोरोना काल में चार महीने दुकानें बंद होने के कारण पूरा भाड़ा छूट देने की मांग को लेकर आरडीए शॉप आनर्स एसोसिएशन की ओर से आरडीए सचिव के अलावा राजस्व विभाग को ज्ञापन दिया गया है।