Move to Jagran APP

प्रत्येक जीवन अनमोल, सबको सुरक्षित करने में जुटा प्रशासन

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सुंदरगढ़ जिले में टीकाकरण अभियान तेज किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 May 2021 09:28 AM (IST)Updated: Mon, 17 May 2021 09:28 AM (IST)
प्रत्येक जीवन अनमोल, सबको सुरक्षित करने में जुटा प्रशासन
प्रत्येक जीवन अनमोल, सबको सुरक्षित करने में जुटा प्रशासन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सुंदरगढ़ जिले में टीकाकरण अभियान तेज किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ युवाओं को भी टीका दिया जा रहा है। जिले में दो लाख, 89 हजार, 668 से अधिक लोगों को टीका दिया जा चुका है। 51 हजार 588 से अधिक लोग वैक्सीन की दूसरी डोज ले चुके हैं। युवाओं में भी टीका को लेकर उत्साह है। राउरकेला के आठ टीकाकरण केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग आकर टीका ले रहे हैं। जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था पर कई कारणों से इसकी गति धीमी हो गई थी। अब इसमें तेजी आई है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीका केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सरोज कुमार रथ की निगरानी में टीकाकरण चल रहा है। इसके सुंदरगढ़ जिले के 17 ब्लाक में 46 केंद्रों के जरिए टीकाकरण किया जा रहा है। 28 अप्रैल तक जिले में 2,55,731 लोगों को टीका लग चुका था। 9 मई तक इनकी संख्या बढ़कर 2,67,009 तक पहुंच गई। 11 मई तक 2,77,848 लोगों को टीका लग चुका है। 15 मई की सुबह साढे दस बजे तक 2,89,668 लोगों को टीका दिया गया।

loksabha election banner

जिले में 2,38,080 लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। वहीं, 51,588 से लोगों को दूसरी डोज मिल चुकी है। 11 मई से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण भी शुरू किया गया है। दो दिन में 7,701 युवा टीका ले चुके हैं। 11 मई को चार हजार टीका देने का लक्ष्य था जिसमें से 3808 को टीका दिया गया। 13 मई को 3,263 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस वर्ग के लिए शहर के आठ केंद्रों में मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को टीका का दिन निर्धारित किया गया है।

टीकाकरण केंद्र संख्या

बड़गांव सीएचसी- 4,741

गुरुंडिया- 3,310

हाथीबारी सीएचसी 6,522

लहुणीपाड़ा सीएचसी 6,522

खुटगांव पीएचसी 1,719

महुलपाड़ा पीएचसी 732

कुतरा सीएचसी 5,299

गैरबहाल पीएचसी 1,354

जरांगलोई पीएचसी (एन) 2,848

एकमा सीएचसी 2,313

कडोबहाल 1,062

रायबोगा -1 2,696

बिलाइमुंडा पीएचसी 1,489

लइकेरा पीएचसी 374

मंगसपुर सीएचसी 5,176

सानपात्रापाली पीएचसी 1,834

किजिरकेला सीएचसी 4,000

बालिशंकरा 3,104

बनडेगा पीएचसी 760

जांगला पीएचसी 314

घोसारा पीएचसी 227

एसडीएच बणई 6,628

कुंडुकेला 3,426

झिरपानी-सी आइएलआर प्वाइंट 6,227

किजिरमा पीएचसी 1,308

दुदकाबहाल पीएचसी 1,439

पीपीसी राजगांगपुर 9,120

चिकटामती पीएचसी 1,876

लाठीकाटा पीएचसी एन 5,045

सबडेगा आईएलआर प्वाइंट 4,649

सरगीपाली सीएचसी 5,460

लेफ्रीपाड़ा पीएचसी 4,421

गुंडियाडीही पीएचसी 1,646

ईएसआइसी अस्पताल राउरकेला 7,373

यूपीएचसी कोयलनगर 2,439

यूसीएचसी पानपोष 36,214

सेक्टर छह यूपीएचसी 2,158

यूपीएचसी बंडामुंडा 5,466

डीएचएच सुंदरगढ़ डिस्ट्रिक वार्ड 8,246

जयप्रकाश अस्पताल और आरसी 3,455

डीएचएच सुंदरगढ़ एमसीएच बिल्डिग 1,828

आरजीएच अस्पताल 19,791

सीएचसी बिरकेरा 3,450

कोइड़ा सीएचसी 6,516

कुआरमुंडा सीएचसी 5,768

बिसरा सीएचसी 7,143

हेमगिर सीएचसी 4,782

आईजीएच राउरकेला 8,619

बीईओ कार्यालय बड़गांव 33

आहुति भवन 501

रिजर्व पुलिस लाइन 1,674

जिला पंचायत संसाधन भवन 174

बीजू कल्याण मंडप राजगांगपुर 232

दुरुबागा कल्याण मंडप 107

सबडेगा बैठक कक्ष 127

कुआरमुंडा मीटिग हॉल 81

कल्याण मंडप कोइरा 19

एनटीपीसी शंकरा 11,443

आईसीडीएस मीटिग हॉल टांगरपाली 41

लाठीकटा प्रखंड सभागार 27

हाईटेक मेडिकल अस्पताल 2,258

एस बोलंग सीएचसी 3,006

लाइंग सीएचसी 4,347

माझापारा सीएचसी 4,234

बीरमित्रपुर सीएचसी-टू 4,512

नुआगांव पीएचसी 3,542

सोरडा पीएचसी 2,027

टांगरपाली पीएचसी 4,629

गुप्ता पॉली सेंटर 1,477

जेपी केयर राउरकेला 663

कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी 911

शांति मेमोरियल 720

मलीडीही पीएचसी 928

बौरीमुंडा पीएचसी 933

सोल पीएचसी 649

बांकीबाजार पीएचसी 1,464

कुमीउटिमुंडा पीएचसी 1,734

केबलांग 2,743

लोआराम पीएचसी 968

वेसेज पटेल अस्पताल 264

अपोलो क्लिनिक राउरकेला 937

एनटीपीसी मेडिकल दरलीपाली 385

सेल अस्पताल फर्टिलाइजर 1,992 टीका लेने वाले पुरुष-महिला की संख्या

पुरुष-1,25,005

महिला-1,13,043 उम्र के हिसाब से टीका लेने वाले लोग

60 से अधिक उम्र वाले- 87,477

45-60 उम्र-1,19,978

30-45 उम्र-19,729

18-30 उम्र-10,844


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.