Move to Jagran APP

अनुकरणीय कार्य पर आरएसपीकर्मी सम्मानित

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कर्मचारी प्लांट के निष्प

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Feb 2019 10:33 PM (IST)Updated: Sat, 09 Feb 2019 10:33 PM (IST)
अनुकरणीय कार्य पर आरएसपीकर्मी सम्मानित
अनुकरणीय कार्य पर आरएसपीकर्मी सम्मानित

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कर्मचारी प्लांट के निष्पादन को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जहां प्रमुख उत्पादन इकाइयां नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रही हैं। वहीं सेवा विभाग भी नवीन सृजनात्मक कार्य को करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जो कि लागत में वृद्धि और बचत को बढ़ावा दे रहा है। अभी तक एक और अनुकरणीय पहल में सीसीएम-1 के सहायक महा प्रबंधक एवी प्रदीप, एमएसएस के उप प्रबंधक, रिकी अग्रवाल, आरसी, एम के वरिष्ठ तकनीशियन अशोक महापात्र एवं सीसीएम-1 मैकेनिकल के वरिष्ठ तकनीशियन जयदरथ महापात्र ने सफलतापूर्वक स्ट्रकचरल एवं फेबिकेशन शॉप में 600 टन हाइड्रोलिक प्रेस को पुन:निर्मित किया। उल्लेखनीय है कि 600 टन की हाइड्रोलिक प्रेस मशीन स्ट्रक्चरल एवं फेब्रिकेशन शॉप का एक महत्वपूर्ण उपकरण है क्योंकि यह प्लांट की विभिन्न इकाइयों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करता है। कार्य की आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न एंगुलार प्रोफाइलों में मोटी प्लेटों को दबाने के लिए इस प्रेस का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। गौरतलब है कि इस हाइड्रॉलिक्स मशीन में उत्पन्न समस्याओं के कारण यह पिछले कुछ महीनों से बंद पड़ा था। जलविद्युत के पुर्जों और तकनीकी जानकारियों के उपलब्ध न होने के कारण इसका मरम्मत विभागीय अनुरक्षण दल के लिए एक कठिन चुनौती सामान था। साथ ही निर्माता द्वारा हाइड्रोलिक सर्किट के आरेख की अनुपस्थिति ने कार्य को और भी अधिक जटिल बना दिया। ऐसी परिस्थिति में कुछ सदस्यों की एक टीम ने मशीन के पुनरुद्धार का चुनौतीपूर्ण कार्य अपने हाथों लिया। अक्षीय पिस्टन पंप सहित हाइड्रोलिक प्रणाली के विभिन्न घटकों को ओवरहाल किया गया था। उन्होंने पूरी तरह से सिस्टम का अध्ययन किया और मशीन की बहाली के लिए रणनीतिक रूप से कार्य किया। विभिन्न हाइड्रोलिक घटकों, कनेक्शन, मशीन के हाइड्रोलिक तेल प्रवाह तर्क के गहन अध्ययन के बाद वे मशीन को सफलतापूर्वक पुनर्जीवित कर सकते थे। विभाग के रिकॉर्ड और भविष्य के संदर्भ के लिए एक विस्तृत हाइड्रोलिक सर्किट आरेख भी तैयार किया गया । संपूर्ण कार्य के लिए उपमहाप्रबंधक शॉप, स्ट्रक्चरल एवं फेबिकेशन एससी साबत ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। उप प्रबंधक आरके मिश्र और स्ट्रक्चरल शॉप के वरिष्ठ तकनीशियन एस कुजुर ने भी साथ दिया। महाप्रबंधक, मैकेनिकल एके श्रीवास्तव ने 9 फरवरी 2019 को मह प्रबंधक, मैकेनिकल के कार्यालय में टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक प्रभारी सिविल इंजीनीय¨रग असीम बेहेरा, उपमहा प्रबंधक प्रभारी शॉप, फाउॅड्री एसके जैन, उप महा प्रबंधक शॉप, मैकेनिकल शॉप शेखर नारायण एवं कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.