Move to Jagran APP

आरएसपी नेप्रथम तीन तिमाही में रिकॉर्ड निष्पादन दर्ज

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तीन तिमाही में रिकार्ड निष्पादन दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 03 Jan 2019 09:53 PM (IST)Updated: Thu, 03 Jan 2019 09:53 PM (IST)
आरएसपी नेप्रथम तीन तिमाही में रिकॉर्ड निष्पादन दर्ज
आरएसपी नेप्रथम तीन तिमाही में रिकॉर्ड निष्पादन दर्ज

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तीन तिमाही में सभी प्रमुख क्षेत्रों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ निष्पादन दर्ज किया है। अप्रैल-दिसंबर की अवधि में 2810786 टन तप्त धातु, 2688080 टन कच्चा इस्पात और 2443511 टन विक्रय इस्पात का उत्पादन करने समेत प्लांट ने न केवल नया कीर्तिमान स्थापित किया है बल्कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.6 फीसद, 12.6 फीसद और 12.4 फीसद की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की है। स्टील मे¨ल्टग शॉप-2 ने धातु से 13.33 फीसद अधिक है। ¨सटर (4635032 टन), एचआर क्वायल कुल (1250244 टन), नई प्लेट मिल से प्लेट्स (626882 टन) का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन उक्त अवधि का अब तक का अन्य प्रमुख आकर्षण है। कोक ओवन विभाग ने प्रतिदिन औसतन 464.8 पुशिंग कर पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 8.1 फीसद की वृद्धि दर्ज की। जबकि ब्लास्ट फर्नेस -5 ने पिछले वर्ष के अपने निष्पादन को 8.2 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। ईआरडब्ल्यू पाइप प्लांट, स्पायरल वेल्ड पाइप प्लांट और सिलिकॉन स्टील मिल ने अपने पिछले साल के उत्पादन निष्पादन को क्रमश: 14.8 फीसद, 3.7 फीसद और 10.5 फीसद तक बढ़ा दिया। 2450800 टन इस्पात का कुल प्रेषण किसी भी अप्रैल-दिसंबर से अब तक का सर्वश्रेष्ठ था और पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 9.2 फीसद की वृद्धि हुई। आरएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अश्विनी कुमार ने कर्मीसमूह को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आरएसपी में अभी बहुत सारी अनछुई संभावनाएं है। इसे अगर पूंजीकृत किया जाए तो प्लांट को अनछुए शिखर तक ले जाया जा सकता है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.