Move to Jagran APP

विविधता में एकता का देश है भारत: आरडीसी

राष्ट्रीय दिवस आयोजन कमेटी की ओर से उदितनगर परेड मैदान म

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 Jan 2019 11:47 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jan 2019 11:47 PM (IST)
विविधता में एकता का देश है भारत: आरडीसी
विविधता में एकता का देश है भारत: आरडीसी

जागरण संवाददाता, राउरकेला: राष्ट्रीय दिवस आयोजन कमेटी की ओर से उदितनगर परेड मैदान में महानगर स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इसके समेत विभिन्न स्कूल-कॉलेज के अलावा सामाजिक, राजनीतिक व श्रमिक संगठनों की ओर से भी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय त्योहार धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस को लेकर उदितनगर परेड मैदान समेत अन्य स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

loksabha election banner

उदितनगर नगर परेड मैदान में मुख्य अतिथि आरडीसी डीवी स्वामी ने तिरंगा फहराया तथा परेड की सलामी ली। उन्होंने गणतंत्र दिवस मनाने के तात्पर्य पर प्रकाश डालने समेत विविधता में एकता ही भारत की पहचान होने की बात कही। उन्होंने सभी लोगों से संविधान की मर्यादा समेत देश के अखंडता व एकता के लिये काम करने का आह्वान किया। अन्य अतिथियों में पानपोष सब-कलेक्टर विश्वजीत महापात्र, एसपी डा. उमाशंकर दास, स्मार्ट सिटी सीईओ रश्मिता पंडा ,तहसीलदार विश्वरंजन रथ, एसडीपीओ पद्मिनी साहु मंचासीन थे। इस दौरान श्रेष्ठ परेड दल, प्रतियोगिता के विजेता तथा श्रेष्ठ सांस्कृतिक दलों को पुरस्कृत किया गया।

राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी: कांग्रेस भवन प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि डीसीसी अध्यक्ष रवि राय ने तिरंगा फहराया। अन्य लोगों में कार्यकारी अध्यक्ष साबिर हुसैन, रमेश गुप्ता, घनश्याम सुना, शिबु साहु व अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।

ब्राह्मण कल्याण सभा: निर्मल मार्केट स्थित ब्राह्मण कल्याण सभा कार्यालय में अध्यक्ष भंवरलाल चोटिया ने तिरंगा फहराया। अन्य में राजेंद्र शर्मा, बाबूलाल पारिक, मुरारीलाल चौमाल, युगलकिशोर शर्मा समेत अन्य लोग शामिल रहे।

राजस्थान परिषद: राजस्थान परिषद की ओर से अमर भवन में पूर्व अध्यक्ष महावीर लोसालका ने ध्वजारोहण किया। इसमें अध्यक्ष अरुण पारिक समेत तरुण मालानी, ब्रदीनारायण महेश्वरी, अनूप टिबरेवाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। परिषद द्वारा संचालित राजस्थान सेवा सदन में चेयरमैन संतोष अग्रवाल ने तिरंगा फहराया।

स्पो¨टग स्पो‌र्ट्स क्लब, उदितनगर: जनकल्याण संगठन के प्रमुख नरेंद्र त्रिपाठी ने यहां तिरंगा फहराया। अन्य लोगों में गुप्तेश्वर नायक, जयसेन पाल, श्यामसुंदर पंडा, अजित महापात्र, हेमंत पुहान व अन्य लोग शामिल रहे।

सरस्वती शिशु विद्यामंदिर : यहां आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष ममता गौतम ने तिरंगा फहराया। अन्य में प्रधानाचार्य गो¨वदचंद्र मिश्र, निरोद महापात्र, उत्तम कुमार व अन्य शामिल रहे।

तेरापंथ भवन, बासंती कॉलोनी: बासंती कॉलोनी स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह तथा ध्वजारोहण कार्यक्रम में विक्रम बोथरा, रुपचंद बोथरा, अमरचंद बोथरा समेत तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष पुनीता बोथरा,छगनलाल जैन, ज्ञानशाला के ऋषभ व कुणाल भंसाली शामिल थे।

कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी : जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष एजाज अहमद की अगुवाई में गणेश चौक, नेताजी मार्ग तथा मुख्य मार्ग में नियामत अली कांप्लेक्स के पास तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर मो. आरिफ, गौरीशंकर मंदिर के पुजारी, मयूर अहमद, सरहद कुमार, आदेश जैन, ¨रकू साहु, छोटू, ¨टकू, सोनू, एजाज अख्तर, मो. फिरदौस, ¨रकू कलाल, हुश्न आरा बेगम, अरशद खान, डा. अब्दुल बारी, आलम, आकिम, मो. वाशिम व सदस्य शामिल रहे।

सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय: सुंदरगढ़ जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय खेल मैदान में धूमधाम से मनाया गया। ओडिशा सरकार में हथकरघा, कपडा एवं हस्तशिल्प मंत्री स्नेहंगिनी छुरिया ने तिरंगा फहराया तथा परेड की सलामी ली। पुलिस दल सहित विभिन्न स्कूलों तथा महाविद्यालय के कुल 32 दलों ने भाग लिया। जिलापाल सुरेन्द्र कुमार मीणा, एसपी सौम्या मिश्रा सहित जिला अन्य अधिकारी तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

राजगांगपुर फुटबाल मैदान : राजगांगपुर नगरपालिका की ओर से फुटबाल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सुंदरगढ़ उपजिलापाल वीरसेन प्रधान ने ध्वजरोहण किया तथा परेड की सलामी ली। अन्य अतिथियों में तहसीलदार रीना नायक, नपा के नोडल अफसर ए. पाणिग्राही, एसडीपीओ विजय कुमार नायक मंचासीन थे।

राजगांगपुर बस स्टैंड: बस स्टैंड में बस मालिक संघ के अध्यक्ष सोहेब आलम की देखरेख में पूर्व नगरपाल मो. मोइनुद्दीन ने पताका फहराया। अन्य लोगों में सूरज शर्मा एमडी शहजादा,प्रेम ,इमरोज ,मकसूद अमन,कुतुब रबानी उर्फ बड़कु भाई सहित बस के मालिक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रवानी चौक, राजगांगपुर: रवानी चौक पर इफ्तिखार अहमद उर्फ पाका बाबु ने ध्वजारोहण करने सहित कांग्रेस भवन में भी झंडा फहराया। इस अवसर पर रतन साहु, एमडी शमीम,एमडी इफॉन एव अन्य लोग उपस्थित रहे। स्वामी विवेकानंद स्कूल में प्रेम प्रकाश की अगुवाई में मंजीत ¨सह सालूजा ने तिरंगा फहराया। शंभू,,आरीफ जमाल ,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

डालमिया विद्यामंदिर : यहां आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ओसीएल के ईडी सुनील गुप्ता ने तिरंगा फहराया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सुनीता गुप्ता भी शामिल रहीं। प्रधानाचार्य डा. राघवेंद्र द्विवेदी ने अतिथि परिचय दिया। मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी लेने के बाद रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रेलनगरी में मना गणतंत्र दिवस: 70वें गणतंत्र दिवस पर रेलनगरी बंडामुंडा के केंद्रीय विद्यालय,रेलवे हाइ स्कूल,आरएस स्कूल,ज्ञानोदय स्कूल, संत जेवीयर स्कूल, गूडविल स्कूल, रोज मेरी प्ले स्कूल,बंडामुंडा कॉलेज समेत बंडामुंडा आरपीएफ पोस्ट,जीआरपी एवं अन्य सरकारी विभागों में झंडारोहण किया गया। इस दौरान छेत्र के अलग अलग जगह पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व देशभक्ति गीत गाया गया। इस दौरान बंडामुंडा के बी सेक्टर स्थित आरपीएफ ग्राउंड मे ओसीएन व मिलन क्लब द्वारा झंडारोहण किया गया। समाजसेवी अविनाश यादव मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर कहा कि देश को आगे ले जाने में युवाओं की भागीदारी अहम है तभी हम विकास कर सकेंगे। क्लब के जॉहन भेंगरा, राउथराय होन्हागा, कृष्णा छत्री, राजकिशोर सोए,विमल दास,संतोष राव,मंजीत ¨सह,दुर्गा हांसदा,आयुष बोद्रा,गोपी मुखी,नेपाल कुमार, मनोज पात्र आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.