Move to Jagran APP

नेताजी व वीर सुरेंद्र साय को किया नमन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं महान स्वाधीनता सेनानी वीर सुरेंद्र साय

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 Jan 2019 11:23 PM (IST)Updated: Wed, 23 Jan 2019 11:23 PM (IST)
नेताजी व वीर सुरेंद्र साय को किया नमन
नेताजी व वीर सुरेंद्र साय को किया नमन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं महान स्वाधीनता सेनानी वीर सुरेंद्र साय की जयंती पर शहर के विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर एवं उन्हें याद किया गया। इस मौके पर संगठनों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

loksabha election banner

कल्याणी राय संगठन: नेताजी व वीर सुरेंद्र साय जयंती पर कल्याणी राय संगठन की ओर से नगर निगम कार्यालय के पास स्थित नेताजी सुभाषचंद्र पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पूर्व नगरपाल कालंदी बड़जेना ने दोनों नेताओं के जीवन आदर्श पर प्रकाश डाला तथा युवाओं से उनके आदर्शों का अनुसरण करने का अनुरोध किया। इसमें पूर्व पार्षद रसीद असलम, रंजीत नायक, अब्दुल रब, बबलू चौरसिया, इरशाद खान, मनोज प्रधान, राकेश पंडा, सजिदा खातून, विजय सोनकर, अंबुज साहू, मानिक चौधरी, इलियास खान, मकसूद आलम, नितेश ¨सह, दीपक पात्र, रजत जेना, कालूचरण साहू, इस्तियाख आलम, सूना विश्वाल समेत अन्य लोग शामिल थे।

डोमेस्टिक गैस डिलीवरी ब्वॉयज एसोसिएशन : नेताजी पार्क में डोमेस्टिक गैस डिलीवरी ब्वॉयज एसोसिएशन की ओर से नेताजी व सुरेन्द्र साय को याद किया गया। महासचिव रमेश बल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा लगाया गया एवं हक के लिए संघर्ष का संकल्प लिया। इसमें हरिहर राउतराय, व्यासदेव नाथ, अमिताभ सामल, महेन्द्र बाग, समुएल हरिपाल, शरत जेना, बबलू ¨सह, सविता खातून, पुष्पा लेंका, ¨चता साहू, माधवी झा, जितेन्द्र हरिपाल प्रभा फर्नांडीज, बाबू पात्र, विपिन सूना, मोहन बाड़ाइक, प्रकाश पासवान, राजेश तिर्की, जयदेव तिर्की, बजरंग साहू, हरिहर राउत, दशरथ प्रधान, सुनील डांग, बाबू पात्र, रमेश साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।

डीएवी स्कूल सेक्टर-16 : डीएसवी स्कूल परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं वीर सुरेन्द्र साय को जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्र निर्माण में अपने जीवन को समर्पित करने वाले दोनों नेताओं के जीवन आदर्श से प्रेरणा लेने का आह्वान विद्यार्थियों से किया गया। इस मौके पर गणित प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। पहली से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के द्वारा इसमें गणित को सरल तरीके से हल करने के विभिन्न ट्रिक बताए गए।

सुभाष चंद्र बोस कमेटी : सुभाष चंद्र बोस स्मृति कमेटी की ओर से सुंदरगढ़ एसपी कार्यालय के समक्ष वीर सुरेन्द्र साय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई। इस मौके पर बतौर अतिथि एएसपी रवि नारायण बारिक, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार महंती, भीमसेन महंती, सजीत कुमार टोप्पो मौजूद थे एवं सुरेन्द्र साय व सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सुरेन्द्र साय व सुरेन्द्र साय की जीवनी पर आधारित रमेश चंद्र जेना द्वारा लिखित पुस्तक आजादी के लिए सुपुत्रों ने दिया बलिदान का विमोचन किया गया। रमेश जेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी शामिल हुए।

राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी : राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पुराना टैक्सी स्टैंड परिसर स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके जीवन आदर्श पर प्रकाश डाला गया। इसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि राय, उपाध्यक्ष एजाज अख्तर, विनोद राउत, प्रदीप बेहरा, भास्कर खिलार, मन्नू सामल, अजय मंत्री, मो. सज्जाद, साकिर हुसैन, एजाज अहमद गुड्डू, रंजीता मल्लिक, मो. सहाबुद्दीन, मो. फाइमुद्दीन, मो. साहिर, आशीष लकड़ा, बासु बनर्जी, सोमनाथ पंडा आदि लोग शामिल थे।

ओल्ड टैक्सी स्टैंड मार्केट एसोसिएशन : पुराना टैक्सी स्टैंड में ओल्ड टैक्सी स्टैंड मार्केट एसोसिएशन की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई। इस मौके पर राउरकेला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल, हरि राउतराय, ¨रकू सामल, अनुपम पांडे, बरकत हुसैन, बजरंग प्रसाद, ¨पकू जायसवाल समेत अन्य लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में ग्रीन गार्डन स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए जिन्हें सुभाष चंद्र बोस की जीवनी के संबंध में बताया गया।

नेताजी कमेटी राउरकेला : रेलवे कॉलोनी में नेताजी कमेटी की ओर सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सुबह प्रभातफेरी निकाली गई। इसके पश्चात पूजा पंडाल में नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। समाज की बुराईयां दूर करने के लिए इस मौके पर आह्वान किया गया। समारोह में कमेटी के संयोजक विष्णु पंडा, विप्लव प्रिय तांती, रामचंद्र साहू, रश्मिरंजन मल्लिक, हीरालाल कंटा, शिक्षक रवीन्द्र कुमार मल्लिक, राधाकांत महाराणा, गोलक बारिक, रमेश जगदला, आर महाराणा, बकेश्वर महंतो समेत अन्य लोग शामिल थे।

राजगांगपुर में भी किया गया नमन : राजगांगपुर के सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसमें मुख्य अतिथि के ओसीएल इंडिया के महाप्रबंधक आशीष खिलानी, मिलन सिनेमा के डायरेक्टर सोहेब आलम मौजूद थे। नेताजी कमेटी के अध्यक्ष इंद्रजित ¨सह और महासचिव शंभु ¨सह के साथ अतिथियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अतिथियों ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा कहा कि अपनी पूरी ¨जदगी देश की सेवा में उन्होंने लगा दी। डालमिया कॉलेज की प्रो. तबसुम बनो ने भी नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मेंक राजेश शर्मा, मो. आबिद, प्रेम प्रकाश प्रसाद, अफजाल वेदार सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.