Move to Jagran APP

Odisha: राउरकेला की बेटी नवदीप को मिसेज इंडिया का ताज

Odisha राउरकेला की बेटी नवदीप कौर ने मुंबई के पास स्थित दमन दीव के डेल्टिन रिसॉर्ट में संपन्‍न मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में ताज अपने नाम किया है। कंप्यूटर इंजीनियर‍िंंग में बी-टेक व आइआइपीएम से एमबीए की डिग्री लेकर पर्सनलिटी डेवलपमेंट के लिए काम कर रही हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 06:02 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 06:02 PM (IST)
Odisha: राउरकेला की बेटी नवदीप को मिसेज इंडिया का ताज
राउरकेला की बेटी नवदीप को मिसेज इंडिया का ताज। फाइल फोटो

राउरकेला, जागरण संवाददाता। Odisha: ओडिशा में राउरकेला की बेटी नवदीप कौर ने मुंबई के पास स्थित दमन दीव के डेल्टिन रिसॉर्ट में संपन्‍न मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में ताज अपने नाम किया है। कंप्यूटर इंजीनियर‍िंंग में बी-टेक व आइआइपीएम से एमबीए की डिग्री लेकर पर्सनलिटी डेवलपमेंट के लिए काम कर रही नवदीप राउरकेला के होटल व्यवसायी जगदेव स‍िंंह की इकलौती बेटी हैं। 31 वर्षीय नवदीप कौर ने राउरकेला के कार्मेल स्कूल से वर्ष 2007 में इंटर की परीक्षा पास की थी। पुरुषोत्तम इंजीनियर‍िंंग कालेज से कंप्यूटर साइंस में वर्ष 2011 में बी टेक करने के बाद वर्ष 2013 में आइआइपीएम कांसबहाल से एमबीए कर चुकी हैं। 

loksabha election banner

खिताब के लिए करनी पड़ी कड़ी मेहनत

नवदीप कौर को खिताब जीतने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा एवं कड़ी मेहनत पड़ी। नवदीप ने बताया कि कभी उन्होंने इस बारे में सोचा तक नहीं था। घर में रहकर ही आचानक सितंबर में मिसेज इंडिया का ध्यान आया व पंजीकरण करा दिया। अक्टूबर में इसका वह सेमी फाइनल के लिए चुन ली गई। अक्टूबर से ही घर में रहकर लैपटॉप व मोबाइल पर प्रतिदिन तीन घंटे तक अलग-अलग तरह का प्रशिक्षण दिया जाता था। मॉडलिंग व वॉक में अलीसा राउत, अंजली राउत, वेलनेस गुरु मिक्की मेहता, मेक अप के लिए चिराग बंबाटे, मिसेज इंडिया गाेवा की विजेता ऑड्री डीसिल्वा, योग ध्यान के लिए शिवांगी भलोटिया, वाक आउट के लिए मिसेज गैलेक्सी उर्मी बरुआ आदि लोगों से काफी कुछ सीखने को मिला। प्रतिदिन इसके लिए अभ्यास करना पड़ता था। ससुराल में रहकर भी पति कमलदीप सिंह, सास हरशरण कौर, जेठानी सिमरत भोगल के अलावा माता-पिता व परिजनों ने हर तरह से प्रोत्साहित किया व साथ दिया।

सेमीफाइनल में 61 प्रतिभागियों से मुकाबला

नवदीप कौर बताया कि सेमीफाइनल के लिए देश भर से 61 प्रतिभागी शामिल हुए थे। 17 जनवरी को मुंबई के ताज होटल में पहुंचकर रुके। वहां से 18 को दमन स्थित डेल्टिन रिसॉर्ट में तरह-तरह की प्रतियोगिता के लिए जाना पड़ा। उसी दिन से उनकी हर गति विधि पर नजर रखी जा रही थी व प्रत्येक क्षेत्र से उन्हें अंक मिल रहा था। किसी को यह मालूम नहीं होता था कि किसे कितने अंक मिले हैं। इनमें से फाइनल के लिए 20 को चुना गया। इसके बाद पांच को फिर अंतिम तीन को खिताब के लिए चुना गया। 23 जनवरी को अंतिम राउंड चला। इसमें जज के रूप में सोहा अली खान, विवेक ओबराॅय, डिजाइनर माैसमी, डेल्टिन के निदेशक मोहनी शर्मा, मिसेज वर्ल्ड श्रीलंका की कारोलीना जूरी शामिल थी।

खिताब जीतने वालों में इंजीनियर, डॉक्टर व पायलट

दमन में संपन्न मिसेज इंडिया प्रतियोगिता जीतने वालों में इंजीनियर, डॉक्टर व पायलट शामिल हैं। पहला स्थान पाकर मिसेज इंडिया का खिताब राउरकेला की कंप्यूटर इंजीनियर नवदीप कौर को मिला. जबकि दूसरे स्थान पर आकर मिसेज इंडिया गैलेक्सी का खिताब डॉ. अनुप्रीत कौर को मिला। तीसरा पुरस्कार गुवाहाटी की विंग कमांडर श्रुति चौहान को मिला।

मिसेस वर्ल्ड का खिताब जीतना लक्ष्य

मिसेज इंडिया का खिताब जीतने के बाद ब नवदीप का लक्ष्य मिसेस वर्ल्ड का खिताब जीतना है। उन्होंने बताया कि यह खिताब जीतने के बाद उन्हें तथा उनके परिजनों को काफी खुशी मिली है। इस खिताब तक पहुंचने में उन्होंने जो मेहनत की है व साथ दिया है वह इसे कभी नहीं भूल सकती हैं। मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता की तारीख अभी तय नहीं हुई है, फिर भी अब से ही वह तैयारी करेंगी। कंप्यूटर इंजीनियर व एमबीए की डिग्री ले चुकी नवदीप अब पर्सनलिटी डेवलपमेंट के लिए अपनी कंपनी शुरू करना चाहती हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.