ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
वनडेगा पुलिस चौकी अंतर्गत लुलकीडीह टकरापाड़ा के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसके साथ जा रहा युवक जख्मी हो गया।
जासं, राउरकेला : वनडेगा पुलिस चौकी अंतर्गत लुलकीडीह टकरापाड़ा के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसके साथ जा रहा युवक जख्मी हो गया। पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर दुर्घटनाजनित मामला दर्ज किया गया है। लुलकीडीह गांव निवासी 25 वर्षीय गोवर्द्धन माझी एवं जगदीश माझी बाइक से जा रहे थे। टकरापाड़ा के पास ट्रक से टक्कर हो गई जिससे गोवर्द्धन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जगदीश को गंभीर चोट लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर जगदीश को इलाज के लिए सुंदरगढ़ अस्पताल भेजा तथा घटना की जांच शुरू की। दुर्घटना में ऑटो चालक बाल-बाल बचा : वेदव्यास चौक के पास ट्रक की ठोकर से आटो क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि चालक को चोट नहीं आई। पुलिस द्वारा वाहनों को जब्त किया गया था। स्थानीय लोगों की मध्यस्थता व आपसी बातचीत के बाद इसका समाधान किया गया। वेदव्यास से लाठीकटा की ओर जा रहे छत्तीसगढ़ के पंजीकरण वाले ट्रक के चालक ने विपरीत दिशा में जाकर आटो को टक्कर मार दिया। इससे आटो क्षतिग्रस्त हो गया। चालक सुलेमान बाल-बाल बच गया। इस घटना को लेकर वहां कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। सूचना मिलने पर ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया। आटो की मरम्मत तथा अन्य खर्च ट्रक चालक के द्वारा देने के बाद इसका समाधान हुआ एवं वाहनों को छोड़ा गया। इसे बाद माहौल शांत हुआ और लोग वहां से हटे।