Move to Jagran APP

कम बारिश से बढ़ी किसानों की चिता

सुंदरगढ़ जिले में जुलाई व अगस्त महीने में सामान्य से काफी कम बारिश होने से सूखा पड़ने एवं धान की फसल कम होने की आशंका है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 Aug 2020 12:15 AM (IST)Updated: Sun, 09 Aug 2020 12:15 AM (IST)
कम बारिश से बढ़ी किसानों की चिता
कम बारिश से बढ़ी किसानों की चिता

जासं, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में जुलाई व अगस्त महीने में सामान्य से काफी कम बारिश होने से सूखा पड़ने एवं धान की फसल कम होने की आशंका है। इससे किसानों की चिता बढ़ गई है। विभिन्न बैंकों से ऋण लेकर खेती करने वाले तथा अन्य किसानों ने बीमा कराना शुरु कर दिया है। क्षतिपूर्ति मिलने की आशा से जिले में एक लाख से अधिक किसान बीमा करा चुके हैं।

loksabha election banner

जिले में फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी पर अधिक संख्या में किसानों के बीमा के लिए आने के कारण इसकी अवधि 5 अगस्त तक की गई थी। इस दौरान जिले में 1,00,616 किसानों ने बीमा के लिए आवेदन किया है। इसमें विभिन्न लैंपस से ऋण लेने वाले किसानों की संख्या 41,203 है जबकि बिना ऋण वाले किसानों की संख्या 59413 है। इस वर्ष रिलायंस कंपनी को प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की स्वीकृति मिली है।

---------------

ब्लाक ऋण लेने वाले किसान बगैर ऋण वाले किसान

बालीशंकरा 2007 3153

बणईगढ़ 2286 90

बड़गांव 2225 8337

गुरुंडिया 2257 2540

हेमगिर 2402 389

कोइड़ा 1806 20

कुआरमुंडा 1641 544

कुतरा 3242 14719

लहुणीपाड़ा 5203 137

लाठीकटा 694 1212

लेफ्रीपाड़ा 2114 5805

नुआगांव 1838 10034

राजगांगपुर 1072 600

सबडेगा 1805 2258

सुंदरगढ़ 5377 4657

टांगरपाली 1928 4392

कुल 41203 59413


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.