Move to Jagran APP

राउरकेला के ईएसआई अस्पताल के बेड की संख्या बढ़ी, डॉक्टर समेत 84 पद रिक्त

राउरकेला के मॉडल ईएसआई अस्पताल में सुविधाओं का टोटा है यहां मरीजों के लिए बेड की संख्‍या तो बढ़ा दी गई है लेकिन डॉक्‍टरों के 84 पद खाली पड़े हुए हैं। बता दें कि ये अस्‍पताल दो लाख से अधिक मजदूरों का भरोसा है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 01:33 PM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 01:33 PM (IST)
राउरकेला के ईएसआई अस्पताल के बेड की संख्या बढ़ी, डॉक्टर समेत 84 पद रिक्त
राउरकेला के मॉडल ईएसआई अस्पताल में सुविधाओं का टोटा

राउरकेला, जागरण संवाददाता। पश्चिम ओडिशा के 10 जिलों के तकरीबन दो लाख से अधिक मजदूरों का भरोसा राउरकेला के मॉडल ईएसआई अस्पताल में सुविधाओं का टोटा लगा हुआ है। 2003 में यह अस्पताल खुला था तथा 2007 में यह 50 बेड वाला अस्पताल बन गया। 2015 में फिर से बेड की संख्या बढ़ाकर 75 कर दी गई। इसी अनुरूप डॉक्टर समेत कर्मचारियों के 145 पद सृजित किए गए। लेकिन विडंबना यह है कि इनमें से 84 पद खाली पड़े हैं। जो कि गंभीर रूप से मजदूरों की चिकित्सा व्यवस्था को प्रभावित कर रहा है। 

prime article banner

 डॉक्टर व कर्मचारियों के अभाव के कारण यह अस्पताल अब रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है। अधिकतर मरीजों का अस्पताल से अनुबंधित जिले तथा राज्य के 24 अस्पतालों में रेफर किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। जो गरीब मजदूरों के लिए भारी परेशानी का सबब है। उधर, 2003 में जब अस्पताल खुला था उस समय इसकी जो स्थिति थी वर्तमान भी वही स्थिति बनी हुई है। डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, डेंटल, टेक्नीशियन आदि के 84 पद खाली पड़े हुए हैं।

 अस्पताल के सुपरिटेंडेंट का पद भी पड़ा है खाली

 यहां तक कि अस्पताल के सुपरिटेंडेंट का पद भी खाली पड़ा हुआ है। अस्पताल के लिए 13 डॉक्टरों की जरूरत है, लेकिन 6 डॉक्टर ही काम कर रहे हैं। जबकि विभिन्न विभाग के सात डॉक्टरों का पद खाली पड़ा हुआ है। 29 जीडीएमओ की जरूरत है, जबकि इनके 11 पद खाली पड़े हुए हैं तथा जिन 18 पदों में जीडीएम की नियुक्ति हुई है वे लोग पढ़ाई के लिए छुट्टी पर है। वे कब तक काम में योगदान देंगे इसकी कोई भी सटीक जानकारी नहीं है। 

 5 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की जरूरत है। लेकिन एक भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं है। तीन एएनएम (सरकारी नर्सिंग सिस्टर) में से एक का पद खाली पड़ा हुआ है तथा दो कार्यरत है। 33 स्टाफ नर्स की जरूरत है, लेकिन 22 ही काम कर रहे हैं तथा 11 स्टाफ नर्स का पद खाली पड़ा हुआ है। 14 नर्सिंग सिस्टर की जरूरत है केवल 8 ही कार्यरत है तथा 6 पद खाली पड़े हुए हैं।  

 सात फार्मासिस्ट के पदों में से चार ही काम कर रहे हैं तथा 3 पद खाली पड़े हुए हैं। कुक-मेट के 9 पदों में से 8 पद खाली पड़े हुए हैं एक पद पर ही कर्मचारी नियुक्त है। 30 नर्सिंग अर्डलरी की जरूरत है, लेकिन इसके 17 पद खाली पड़े हुए हैं तथा13 ही कार्यरत है। एक डेंटल टेक्नीशियन की जरूरत है लेकिन वह पद भी खाली पड़ा हुआ है। सालों से यह सभी पद खाली पड़े हुए हैं।

रोजाना भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या एक से दो, 624 मरीज हुए रेफर

अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसे लेकर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण मजदूर वर्ग में इसे लेकर तीव्र प्रतिक्रिया देखी जा रही है। उधर डॉक्टर कर्मचारी के अभाव से अस्पताल में भर्ती होने के लिए बीमार तैयार नहीं है। जो कुछ लोग अस्पताल में चिकित्सा के लिए आते हैं उन्हें राउरकेला समेत कटक, भुवनेश्वर के विभिन्न निजी अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है। फल स्वरूप ईएसआई अस्पताल के साथ अनुबंधित निजी अस्पताल खुले आम उन्हें लूट रहे हैं। 

 इस बाबत ईएसआई लाखों रुपए खर्च भी कर रही है। मार्च माह में 10, अप्रैल में 44, मई में 79, जून में 93, जुलाई में 61, अगस्त में 96 रोगी ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। इस हिसाब से प्रतिमाह रोजाना अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या एक से दो ही रही है। जबकि इस बीच 624 रोगियों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। जबकि आउटडोर में 17,331 रोगी देखी गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.