जागरण संवाददाता, राउरकेला : डेली मार्केट में रोजी होटल के पीछे रहने वाला एक बालक रविवार की शाम को हाई वोल्टेज बिजली तार के संपर्क में आकर करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल और बाद में इस्पात जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बारह वर्षीय जीत सिंह रविवार की शाम को छत पर पतंग उड़ा रहा था। उसकी पतंग हाई वोल्टेज बिजली के तार पर अटक गयी। वह उसे उतारने की कोशिश कर रहा था तभी तार के संपर्क में आ गया। करंट लगने के साथ ही जोरदार आवाज हुई। आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और जीत को वहां झुलसे हालत में देख तुरंत स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए पहले राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा गया। यहां हालत नाजुक होने के कारण उसे इस्पात जनरल अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप