राउरकेला वन मंडल अधीनस्थ सौ से अधिक फॉरेस्टर, गार्ड एवं अन्य कर्मियों ने राज्य संगठन के आह्वान पर आंदोलन शुरू किया है। अन्य मांगों में हाथी की मौत पर केवल फॉरेस्टर व गार्ड को जिम्मेदार न ठहराकर उच्चाधिकारियों पर भी कार्रवाई करने, अन्य विभागों की भांति सभी प्रकार का भत्ता, 2005 के बाद नियुक्त वन कर्मियों को भी पेंशन योजना में शामिल करने, विभागीय पदोन्नति का समय निर्धारित करने, जंगल में छापेमारी एवं अन्य कार्य के दौरान सुरक्षा की मांग शामिल है। अध्यक्ष भरत नायक, जोनल संयोजक महेश्वर धल, सचिव राजेश ज्योतिषि की अगुवाई में आंदोलन चल रहा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप