Move to Jagran APP

जमीन में अभाव में नहीं बन पाए 79 आंगनबाड़ी केंद्र

छह साल तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा एवं मातृ-शिशु को पौष्टिक आहार व अन्य सुविधा के लिए सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Jul 2020 03:02 AM (IST)Updated: Tue, 07 Jul 2020 06:18 AM (IST)
जमीन में अभाव में नहीं बन पाए 79 आंगनबाड़ी केंद्र
जमीन में अभाव में नहीं बन पाए 79 आंगनबाड़ी केंद्र

ागरण संवाददाता, राउरकेला : छह साल तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा एवं मातृ-शिशु को पौष्टिक आहार व अन्य सुविधा के लिए सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए हैं। भवन निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति के बावजूद शहर में 79 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण नहीं हो सका है। इसके लिए मिले 5.53 करोड़ रुपये खर्च नहीं हो सके हैं एवं पानपोष आइटीडीए, राजगांगपुर ब्लाक तथा सुंदरगढ़ सदर ब्लाक में ढाई साल से पड़े हैं।

prime article banner

पानपोष आइटीडीए में 65 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 4.55 करोड़, राजगांगपुर ब्लाक में 10 केंद्र के लिए 70 लाख, सुंदरगढ़ सदर ब्लाक में चार केंद्र के लिए 28 लाख रुपये खर्च नहीं हो सके हैं। 2017-18 वित्तीय वर्ष में राज्य योजना कोष से यह राशि स्वीकृत की गई थी। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण पर सात लाख रुपये खर्च का आकलन किया गया था। पर आइटीडीए की ओर से सात लाख की जगह 15 लाख रुपये की जरूरत होने की जानकारी कल्याण अधिकारी को दी गई थी। आइटीडीए ही नहीं बल्कि बीरमित्रपुर नगरपालिका के कर्बला रोड, कांतिलाल दफाइ, लंकेस्टर दफइ, कविराजडीपा, गांधीरोड, एसडब्ल्यू मार्केट, कोलदफाई, रेलवे स्टेशन कालोनी, राजगांगपुर नगरपालिका बारुपाड़ा, कुमारकेला, पुलियाटोली, लिपलोइ, रेलवे ट्रैक्शन कालोनी, बगीचापाड़ा-1, बांटूपाड़ा, सुरूडीह, बापूजी कालोनी में आंगनबाड़ी केन्द्र बनना था। राउरकेला शहर के मालगोदाम-2, जनता निवास गली, सरला मार्केट, बिरजापाली-2, दुर्गापुर-2, दुर्गापुर-3, गोपबंधुपल्ली-3, गोपबंधुपल्ली-10, शीतलनगर बंडामुंडा-1, मुखी बस्ती-1, मधुसूदनपल्ली कल्याणी बस्ती, राजीव बस्ती, गजपतिपल्ली, राजीव बस्ती, एफसीआइ बस्ती, टुंगरीटोला, पानपोष-2, टांगरपाली लालटंकी-1, ताराुपर-1, शिल्पांचल खरियाबहाल कल्याणी बस्ती, खरियाबहाल-3, बरकानी, शक्तिनगर, गोलघर-1, गोलघर-2, गोलघर-3, गोलघर-4, मुखी बस्ती, कवि सम्राटपल्ली, अभिरामपल्ली-1 अभिरामपल्ली-2, कंट्रक्टर कालोनी, सुभाषपल्ली, दहीपोष, सेक्टर-5 मार्केट, आमबगान-3, तुमकेला, सेक्टर-20, अखंडलमणि बस्ती, अमलीपाली, बीजापाड़ा आदि स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बन पाया। यहां भाड़े के घर में या बरामदे में बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है। इसी तरह कुआरमुंडा ब्लाक में 22 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति मिली है पर काम शुरु नहीं हो पाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.