Move to Jagran APP

मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम घोषित

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम सोमवार

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Jul 2018 03:53 PM (IST)Updated: Tue, 24 Jul 2018 03:53 PM (IST)
मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम घोषित
मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम घोषित

संसू, कटक : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। इस साल पास दर 41.15 प्रतिशत है। बोर्ड कार्यालय में अध्यक्ष डॉ. जहान आरा बेगम द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षार्थी देख सकते हैं। सप्लीमेंट्री परीक्षा कापी की पुन: जांच एवं नंबर संशोधन के लिए परीक्षार्थियों को सात अगस्त तक का समय दिया गया है। इस अवधि में तमाम जोनल केंद्र में ऑफलाइन के माध्यम से छात्र-छात्रा आवेदन कर सकेंगे। मैट्रिक रेगुलर परीक्षा में जो छात्र पुन: जांच के लिए आवेदन किए थे उनका भी नतीजा सोमवार को घोषित कर दिया गया है।

loksabha election banner

बता दें कि इस साल मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 से 29 जून तक राज्य के 244 केंद्र में हुई थी। इसमें रेगुलर, एक्सरेगुलर एवं करसपांडेंट छात्रों को मिलाकर कुल 26668 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए फार्म भरा था जिसमें से 1470 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। 25198 परीक्षार्थियों में से 3 का परिणाम स्थगित किया गया है जबकि 82 नकल करते हुए पकड़े गए थे। बाकी परीक्षार्थियों में से 10333 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इसमें से ए वन ग्रेड में एक भी परीक्षार्थी पास नही हुआ है। वहीं, ए टू ग्रेड में 2, बी वन 22, बी टू में 106, सी ग्रेड में 843, डी ग्रेड में 2374 एवं ई ग्रेड में 5012 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है जबकि 14780 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 29 जुलाई से प्रमाणपत्र तमाम स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को 6 जोनल केंद्र में उपलब्ध किया जाएगा। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक निहार रंजन महांती, सचिव रमाशीष हाजरा उपस्थित थे।

--------

प्लस-2 इनस्टांट परीक्षा का परिणाम प्रकाशि

उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा संचालित प्लस-2 इनस्टांट परीक्षा परिणाम मंगलवार को प्रकाशित किया गया। इसमें कुल 482 छात्र-छात्रा इस परीक्षा में पास हुए हैं और पास दर 84.71 प्रतिशत है। विज्ञान में 346 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें से 285 सफल हुए हैं और पास दर 82.36 प्रतिशत रही। इसी तरह वाणिज्य में 40 छात्र-छात्राओ में से 30 ने सफलता हासिल की तथा पास दर 75 प्रतिशत रही। कला में पास दर 91.25 प्रतिशत रही। कला की परीक्षा में 183 छात्र-छात्राओं में से 167 ने सफलता हासिल की है। वहीं वोकेशनल में 12 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 6 पास हुए हैं। छात्र-छात्रा बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडटसीएचएसइओडिशाडटनिकडटइन पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.