Move to Jagran APP

व्यापारिक नगरी कटक में कोरोना योद्धाओं का सम्मान, सेवा की हुई सराहना

Corona Warriors Honored in Cuttack ओडिशा की व्‍यापारिक नगरी कटक में कोरोना संकट की इस घड़ी में लोगों की सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 09:51 AM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 09:51 AM (IST)
व्यापारिक नगरी कटक में कोरोना योद्धाओं का सम्मान, सेवा की हुई सराहना
व्यापारिक नगरी कटक में कोरोना योद्धाओं का सम्मान, सेवा की हुई सराहना

कटक, जागरण संवाददाता। ओडिशा की सांस्कृतिक एवं व्यापारिक नगरी कटक में शासन-प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों से लोगों की सेवा करते आ रहे कटक मारवाड़ी समाज ने बड़े पैमाने पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया है। समारोह में समाज की तरफ से डाक्टर, पुलिस एवं मीडिया को सम्मान करने के साथ वैश्विक महामाया्र री कोरोना के प्रति जागरुक करते हुए उनके द्वारा की जा रही सेवा की भी सराहना की गई।

loksabha election banner

मंगलवार को बालू बाजार स्थित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय परिसर में मौजूद कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय में आयोजित इस समारोह में अतिथि के तौर पर एससीबी मेडिकल डॉ अनंत पटनायक, रिटायर जस्टिस भास्कर चंद्र साहू, राज्यसभा सांसद सुभाष सिंह, समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, कटक मारवाड़ी समाज के महासचिव हेमंत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, सलाहकार रमन बगड़िया, कैलाश सांगनेरिया प्रमुख की उपस्थिति में कोरोना योद्धाओं को सम्मान किया गया। 

उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इससे पहले भी कई तरह की बीमारियां आयी हैं और हमने उसका सामना किया है। यह भी एक बीमारी है जिसका हम सामना कर रहे हैं। देश के अन्य राज्यों की तुलना में ओडिशा में स्थिति बेहतर है, संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने का औसत पूरे देश में सबसे बेहतर है। हालांकि अतिथियों ने कहा कि कोरोना महामारी की दवा अभी तक विकसित नहीं हुई है। ऐसे में जागरुकता, सावधानी, व्यक्तिगत दुराव रखकर हम इस बीमारी से खुद का एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। मानसिक रूप से लोगों को मजबूत रहने के लिए अपील की गई।

 इसके साथ ही जून एवं जुलाई महीने में ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए अनुरोध किया गया। अतिथियों ने कटक मारवाड़ी समाज द्वारा लाकडाउन के प्रारंभिक दिनों से लेकर लगातार की जा रही मानव सेवा माधव सेवा की भूरि- भूरि प्रशंसा की और कहा कि समाज केवल कोरोना महामारी ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार की आपदा हो कटक मारवाड़ी समाज सदैव सेवा करने में तत्पर रहता है। समारोह में कोरोना योद्धाओं को अंग वस्त्र भेंट कर उनके हौंसले बुलंद किए गए।  

समारोह की शुरुआत समाज के अध्यक्ष अध्यक्ष किशन जी मोदी ने की।सचिव हेमंत अग्रवाल ने कार्यक्रम में सहयोग किया, मनोज विजयवर्गीय, अनिल कमानी, पवन सेन, हरीश खाण्डल, पवन शर्मा, धुर्व भाई, दिलीप, मनोज, मुकेश सोनी आदि अनेकानेक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता एवं सहयोग प्रदान किया।

मीडिया सलाहकार कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने बताया कि तेरापंथी समाज से मुकेश सेठिया, मोहन लाल सिंघीं, माहेश्वरी समाज से राधाकिशन सदानी, हरिराम मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट अजय कुमार मोदी, दिलीप कुमार मोदी, महेंद्र कुमार मोदी एवं अरुण कुमार मोदी तथा सिंघानिया परिवार से राजकुमार सिंघानिया, अशोक कुमार सिंघानिया, राज किशोर अग्रवाल, गोपीनाथजी मंदिर से सज्जन कुमार केजरीवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, कटक मारवाड़ी समाज नारी शक्ति की सदस्यों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया तथा अनेकानेक दानदाताओं गोयंका परिवार से विजय कुमार, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, नरेश कुमार एवं सुरेश कुमार गोयनका, विसनदयाल ज्वेलर्स के नंदकिशोर टिबरीवाल, लक्ष्मण साह, सौरभ भरालावाला आदि अनेक वरदान्य व्यक्तियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सह भोज का आयोजन किया गया तथा सभी ने साथ मिलकर सहभोज किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.