Move to Jagran APP

केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया बटलिंग प्लांट का शिलान्यास

प्रधान ने इस अवसर पर मोदी सरकार की विभिन्न योजना को दर्शाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश के साथ ओड़िशा विकास के लिए कई योजनाएं चला रखी है

By BabitaEdited By: Published: Mon, 21 May 2018 04:56 PM (IST)Updated: Mon, 21 May 2018 04:56 PM (IST)
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया बटलिंग प्लांट का शिलान्यास
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया बटलिंग प्लांट का शिलान्यास

भुवनेश्वर,जेएनएनकेन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को ओड़िशा के बलांगीर जिला स्थित बीरकानी में एक एलपीजी बटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया है। इस अवसर पर केन्द्र सामाजिक कल्याण एवं सशक्तिकरण मंत्री थावर चंद गहलोत भी उपस्थित थे।

loksabha election banner

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से 103 करोड़ रुपया खर्च कर 23 एकड़ जगह पर इस बटलिंग प्लांट का निर्माण किया गया है। केन्द्र मंत्री श्री प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि इस प्लांट के पास सालाना 42 लाख सिलेंडर भरने की क्षमता है। इससे राज्य के बलांगीर, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर, बरगड़, कलाहांडी, सोनपुर, कोरापुट, मालकानगिरी, नवरंगपुर, बौद्ध, कंधमाल, रायगड़ा, सुन्दरगड़ एवं नुआपड़ा आदि 14 जिलों में आसानी से एलपीजी की आपूर्ति की जा सकेगी। इन जिलों की आवश्यकता को आसानी से इस केन्द्र के जरिए पूरा किया जा सकेगा। युवाओं को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष में रोजगार मिलेगा। श्री प्रधान ने कहा कि देश कोने कोने में गैस पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने जो देश की जनता को आश्वासन दिया था, वह आज पूरा हुआ है।

प्रधान ने इस अवसर पर मोदी सरकार की विभिन्न योजना को दर्शाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश के साथ ओड़िशा विकास के लिए कई योजनाएं चला रखी है। केन्द्र मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि वर्ष 2014  में ओड़िशा में मात्र 20.22 लाख गैस उपभोक्ता थे, हमारी सरकार आने के बाद 2018 तक 207.4 प्रतिशत का इजाफा होकर आज 62.17 लाख उपभोक्ता हो गए हैं। उसी तरह बाटलिंग की क्षमता 2014 में 1.48 करोड़ सिलेंडर थी जो आज बढ़कर 2.80 करोड़ तक पहुंच गई है। उसी तरह वर्ष 2014 में राज्य में 367 वितरक थे जो आज बढ़कर 750 तक पहुंच गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.