Move to Jagran APP

Odisha Road Accident: झारसुगुड़ा में ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, बिहार के तीन युवकों की मौत

Sambalpur Road Accident झारसुगुड़ा जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 49 पर एक सड़क दुर्घटना में बिहार के तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब मृतक युवक कुचिंडा से कोलाबीरा जा रहे थे।

By Rajesh SahuEdited By: Yashodhan SharmaPublished: Wed, 01 Feb 2023 06:04 PM (IST)Updated: Wed, 01 Feb 2023 06:04 PM (IST)
Odisha Road Accident: झारसुगुड़ा में ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, बिहार के तीन युवकों की मौत
झारसुगुड़ा में बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर से बिहार के 3 युवकों की मौत हो गई।

अनुगुल, संतोष कुमार पांडेय। ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 49 पर एक सड़क दुर्घटना में बिहार के तीन युवकों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान अभिजीत पांडेय, मनु राय और अमन राय के रूप में हुई है, जो कि बाइक पर यात्रा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक कुचिंडा से कोलाबीरा जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

loksabha election banner

इस तरह हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन बाइक पर सवार तीनों युवक कुचिंडा से कोलाबीरा जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

संबलपुर में यात्री बस और ट्रक में टक्कर

इधर, संबलपुर जिले में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। यहां मंगलवार की रात करीब 10 बजे, बरगढ़ से यात्रियों को लेकर भुवनेश्वर जाने के लिए निकली श्रीराम ट्रेवल्स की बस संबलपुर जिले के बुर्ला थाना इलाके में एक ट्रक से टकरा गई। सौभाग्यवश बस में सवार करीब 40 यात्रियों के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई। उधर, इस हादसे में बस से टक्कर के बाद ट्रक पलट गया, जिसे बुर्ला पुलिस ने जब्त कर लिया है।

ओवरटेक बना हादसे का कारण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब नौ बजे श्रीराम ट्रेवल्स की यात्री बस बरगढ़ से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई। यह बस वाया बुर्ला जाती है। बस जब मुंबई- कोलकाता राजमार्ग से होकर बुर्ला थाना अंतर्गत गोलगुंडा ओवरब्रिज से होकर बुर्ला में प्रवेश कर रही थी, तभी पीछे से आते एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की।

इसी दौरान ट्रक बस को रगड़ते हुए राजमार्ग किनारे पलट गया। इसकी खबर लगते ही बुर्ला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, इस हादसे में किसी भी बस यात्री के घायल होने नहीं मिली जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.