Move to Jagran APP

Coronavirus 3rd Wave: ओडिशा में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्‍तक, सितम्बर में संक्रमित हो चुके है 2059 बच्चे

Coronavirus 3rd Wave ओडिशा में कोरोना की तीसरी लहर धीरे-धीरे दस्‍तक दे रही है। राज्‍य में सितंबर माह में शून्य से 18 साल आयु तक के 2059 बच्‍चे इस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। अप्रैल में 18 साल से कम आयु के बच्चों की संक्रमण दर 9.38 प्रतिशत थी।

By Babita KashyapEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 12:19 PM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 12:19 PM (IST)
Coronavirus 3rd Wave: ओडिशा में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्‍तक, सितम्बर में संक्रमित हो चुके है  2059 बच्चे
ओडिशा में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आहट देने लगी है।

भुवनेश्वर, शेषनाथ राय। ओडिशा में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है पर धीरे-धीरे ही सही प्रदेश में तीसरी लहर आहट देने लगी है। खासकर राजधानी भुवनेश्वर एवं कटक में संक्रमण के मामले में नियमित उतार-चढ़ाव तथा शून्य से 18 साल आयु तक के बच्चों के संक्रमण के मामले लगातार आंख मिचौली खेल रहे हैं, जो आम लोगों के साथ ही सरकार एवं प्रशासन के लिए चिंता का कारण है।

loksabha election banner

 सरकारी आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में 1 से 21 सितम्बर के बीच प्रदेश में कुल 13466 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसमें शून्य से 18 साल से कम आयु के कुल 2059 बच्चे संक्रमित हुए हैं। प्रदेश में संक्रमण के मामलों में कमी जरूर देखी जा रही है मगर भुवनेश्वर एवं कटक में मामले अभी भी चिंताजनक स्थिति में हैं। एक आंकड़े के मुताबिक अप्रैल महीने में 18 साल से कम आयु के बच्चों की संक्रमण दर 9.38 प्रतिशत थी जबकि यही दर अब बढ़कर 15.98 प्रतिशत तक पहुंच गई है। एक से 21 सितम्बर तक संक्रमण के आंकड़े इस प्रकार है।

1 सितम्बर को प्रदेश में कुल संक्रमण के 719 मामले सामने आए थे। इसमें 18 साल से कम आयु के 125 बच्चे थे।

2 सितम्बर को प्रदेश में कुल 754 लोग संक्रमित हुए थे। इसमें शून्य से 18 साल तक आयु के 108 बच्चे थे।

3 सितम्बर को प्रदेश में कुल 849 नए मामले सामने आए थे। इसमें शून्य से 18 साल के 120 बच्चे थे।

4 सितम्बर को कुल 681 लोग संक्रमित हुए थे, इसमें से 118 बच्चे हैं।

5 सितम्बर को कुल 805 लोग संक्रमित हुए थे, इसमें से 131 बच्चे हैं।

6 सितम्बर को कुल 609 लोग संक्रमित हुए थे, इसमें से 122 बच्चे थे।

7 सितम्बर को कुल 638 लोग संक्रमित हुए थे, इसमें से 93 बच्चे थे।

8 सितम्बर को कुल 762 लोग संक्रमित हुए थे, इसमें से 18 साल से कम आयु के 102 बच्चे थे।

9 सितम्बर को कुल 771 लोग संक्रमित हुए थे, इसमें से 117 बच्चे थे।

10 सितम्बर को 745 लोग संक्रमित हुए थे। इसमें से 18 साल से कम आयु के 119 बच्चे थे।

11 सितम्बर को कुल 630 लोग संक्रमित हुए थे। इसमें से 18 साल से कम आयु के 116 बच्चे थे।

12 सितम्बर को कुल 649 लोग संक्रमित हुए थे। इसमें से 18 साल से कम आयु के 103 लोग संक्रमित हुए थे।

13 सितम्बर को 471 लोग संक्रमित हुए थे। इसमें 18 साल से कम आयु के 57 लोग संक्रमित हुए थे।

14 सितम्बर को 428 लोग संक्रमित हुए थे। इसमें 18 साल से कम आयु के 55 बच्चे संक्रमित हुए थे।

15 सितम्बर को 457 लोग संक्रमित हुए थे। इसमें 18 साल से कम आयु के 73 बच्चे थे।

16 सितम्बर को 580 लोग संक्रमित हुए थे। इसमें 18 साल से कम आयु के 77 बच्चे थे।

17 सितम्बर को प्रदेश में 628 लोग संक्रमित हुए थे। इसमें 18 साल से कम आयु के 96 बच्चे संक्रमित हुए थे।

18 सितम्बर को 695 लोग संक्रमत हुए थे। इसमें 18 साल से कम आयु के 83 लोग संक्रमित हुए थे।

19 सितम्बर को कुल 623 लोग संक्रमित हुए थे। इसमें 18 साल से कम आयु के 95 बच्चे संक्रमित हुए हैं।

20 सितम्बर को 510 लोग संक्रमित हुए थे। इसमें से 18 साल से कम आयु के 79 बच्चे है।

21 सितम्बर को प्रदेश में कुल 462 लोग संक्रमित हुए थे। इसमें शून्य से 18 साल आयु तक के 70 बच्चे संक्रमित हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.