Move to Jagran APP

Odisha Weather Forecast News Update: अगले तीन दिन होगी भारी बारिश, नदियों के लिए भी जारी हुआ ये अलर्ट

Odisha Weather Forecast News Update कम दबाव के प्रभाव से ओडिशा में बारिश का दौर जारी कुछ नदियों में बाढ़ आने की सम्भावना जिसे देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश।

By Babita kashyapEdited By: Published: Mon, 10 Aug 2020 01:17 PM (IST)Updated: Mon, 10 Aug 2020 02:13 PM (IST)
Odisha Weather Forecast News Update: अगले तीन दिन होगी भारी बारिश, नदियों के लिए भी जारी हुआ ये अलर्ट
Odisha Weather Forecast News Update: अगले तीन दिन होगी भारी बारिश, नदियों के लिए भी जारी हुआ ये अलर्ट

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव एवं ट्राप लाइन के प्रभाव से प्रदेश में बारिश जारी है। इस बीच सोमवार को पश्चिम केन्द्रीय बंगाल की खाड़ी में और एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से इसके प्रभाव से सोमवार से राज्य में बारिश का परिमाण बढ़ेगा। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न होने की सम्भावना है, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है।

loksabha election banner

 इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिन तक दक्षिण ओडिशा एवं अंदरूनी ओडिशा में भारी बारिश होगी। 10 एवं 12 अगस्त को गंजाम, गजपति, रायगड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, सुन्दरगड़ आदि जिले के कुछ जगहों पर भारी से भारी बारिश होगी। ऐसे में इसके लिए इन सभी जिलों को आरेंज वार्निंग जारी कर दी गई है। 12 एवं 13 अगस्त को उत्तर ओडिशा के साथ तटीय ओडिशा के जिलों में भारी बारिश होगी। अनुगुल, ढेंकानाल, मयूरभंज, पुरी, खुर्दा, सम्बलपुर, झारसुगुड़ा, देवगड़ जिले में एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की सम्भावना है। 

 

नदियों में बाढ़ की संभावना

 वहीं दूसरी तरफ कम दबाव के प्रभाव से हो रही बारिश के कारण दक्षिण ओडिशा की कुछ नदियों में बाढ़ आने की भी सम्भावना है। इन नदियों में वंशधारा, ऋषिकुल्या एवं हाती नदी शामिल हैं। इसके साथ ही कुछ निचले इलाके में बारिश के पानी के जमाव से बाढ़ की परिस्थिति उत्पन्न होने का अनुमान मौसम विभाग की तरफ से लगाया गया है। 

मछुआरों को हिदायत 

मौसम विभाग से मिली सूचना के आधार पर विशेष राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से सभी जिलों के जिलाधीशों को सतर्क रहने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कम दबाव के कारण तटीय इलाकों में 40 से 50 किमी. की रफ्तार से हवा चलेगी। ऐसे में मछुआरों को समुद्र में ना जाने की हिदायत दी गई है।   

बारिश के बढ़ने से सूखे की संभावना कम 

इस साल प्रदेश में आवश्यकता से कम बारिश हुई है। पिछले जून एवं जुलाई महीने में रिकार्ड हुई बारिश सामान्य से 12 प्रतिशत कम थी। हालांकि अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह से ही कम दबाव के कारण बारिश बढ़ी है। बारिश के बढ़ने से सूखे की सम्भावना भी अब कम हो गई है। इस महीने के आरंभ से ही कम दबाव के कारण राज्य में बारिश हो रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.