संबलपुर, संवाद सूत्र। ओडिशा के संबलपुर में बीते बुधवार,15 मार्च से लापता बरगढ़ जिला बीजेपुर थाना अंतर्गत साईपाली गांव की 25 वर्षीय पदमिनी छत्रिया का निर्वस्त्र शव शनिवार,18 मार्च के दिन इसी थाना अंतर्गत खूंटापाली गांव के एक कुंए से मिला।

इस मामले में पुलिस ने साईपाली गांव के चंद्रशेखर सेठ नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद रविवार के दिन उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, प्रेम-प्रसंग को लेकर आरोपित प्रेमी चंद्रशेखर ने पदमिनी का गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को कुंए में फेंक दिया था।

क्या है पूरा मामला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजेपुर थाना अंतर्गत साईपाली गांव के क्षीरोद छत्रिया के बेटी पदमिनी का अपने ही गांव के चंद्रशेखर सेठ के साथ प्रेम था। पदमिनी के परिवार वाले बेटी का विवाह अन्यत्र करना चाहते थे। इसी को लेकर प्रेमी चंद्रशेखर विचलित था।

युवक ने कई बार पदमिनी से इस विवाह को करने से मना किया था, लेकिन पदमिनी अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाने का साहस नहीं कर सकी, जो कि चंद्रशेखर को नागवार गुजरा।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

बताया गया है कि बुधवार,15 मार्च के दिन प्रेमी चंद्रशेखर ने किसी बहाने से पदमिनी को निकटस्थ खूंटापाली गांव की ओर बुलाया था।

इसके बाद दोनों के बीच विवाह को लेकर बहस हुई और गुस्से में आकर प्रेमी चंद्रशेखर ने प्रेमिका पदमिनी का गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को एक कुंए में फेंक फरार हो गया।

परिजन करते रहे तलाश

उधर, पदमिनी का कहीं कुछ अतापता नहीं चलने पर उसके पिता क्षीरोद ने गुरुवार,16 मार्च के दिन बीजेपुर थाना में अपनी बेटी के लापता हो जाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करा दिया।

इस रिपोर्ट को दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पूछताछ के दौरान पुलिस को पदमिनी और चंद्रशेखर के प्रेम प्रसंग का पता चला। ऐसे में पुलिस ने प्रेमी चंद्रशेखर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तब पदमिनी की हत्या का खुलासा हुआ।

शनिवार के दिन, बीजेपुर पुलिस प्रेमी चंद्रशेखर समेत साइंटिफिक टीम, खोजी कुत्ता को साथ लेकर खूंटापाली पहुंची और प्रेमी चंद्रशेखर की निशानदेही पर एक कुंए से प्रेमिका पदमिनी का निर्वस्त्र शव बाहर निकाला।

Edited By: Yashodhan Sharma