राउरकेला, जागरण सवाददाता। ओडिशा के राउरकेला में बिसरा चौक से सेक्टर जाने वाले रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे स्थित रेल पटरी से शनिवार की सुबह एक युवक का दो टुकड़ों में पड़े शव को राउरकेला जीआरपी ने बरामद किया।
जीआरपी उक्त शव का पंचनामा करने के बाद शव को राउरकेला सरकारी अस्पताल के मॉर्ग हाउस में रख कर मामले की जांच में जुटी है।
जीआरपी से मिली सूचना के अनुसार शनिवार की सुबह पूर्व दिशा में राउरकेला स्टेशन के अंतिम छोर और रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के बीच में रेल पटरी पर एक युवक का दो टुकड़ों में शव पड़े होने की सूचना मिली।
तपस्विनी एक्सप्रेस से कटकर की खुदकुशी
इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि शनिवार की सुबह पुरी- हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आकर युवक ने खुदकुशी कर ली है। हालांकि, जीआरपी ने किस ट्रेन के नीचे आने या किस ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हुई है उसकी पुष्टी नहीं की है।
नहीं हुई मृतक की पहचान
फिलहाल, देर शाम तक मृतक युवक का परिचय नहीं मिल पाया है। इस संबंध में जीआरपी एक अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। दूसरी तरफ इस शव को देखने के लिए शनिवार की दोपहर को 2 बजे रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।