राउरकेला, जागरण संवाददाता। ओडिशा में राउरकेला रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने के दौरान आरपीएफ पोस्ट के सामने सोमवार बीती देर रात को एक काले रंग की कार में ब्लास्ट हो गया, जिसके चलते गाड़ी में आग लग गई। यह देख कार चालक ने तुरंत कार रोकर अपनी जान बचाने के लिए कार से बाहर निकल गया और साथ ही गाड़ी में सवार उसकी मां और भांजी को भी बाहर निकाल लिया। वहीं इस जलती हुई कार देख वहां भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों की सहायता से कार में लगी आग को बुझाया गया, जिसके बाद कार चालक ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-17 निवासी युवक जसवंत दास अपनी कार में मां मनोरमा दास और भांजी निमिसा को लेकर बीती रात को राउरकेला स्टेशन अपने जीजा को लेने आ रहा था। रात लगभग 10 बजे जसवंत कार लेकर स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के पास पहुंचा ही था कि इस दौरान अचानक से कार के आगे के बोनट में  ब्लास्ट हो गया और गाड़ी में आग लग गई। ऐसे में जसवंत ने कार का तुरंत हैंड ब्रेक मारा और कार रोककर पहले खुद कार के बाहर निकला, उसके बाद कार में सवार अपनी मां और भांजी को बाहर निकाला। तीनों इस मंजर के वक्त डर से कांपने लगे।

जसवंत की तत्परता से टला बड़ा हादसा

जसवंत की तत्परता के कारण तीनों की जान बचने के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कार में आग लगी देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पानी मार कर आग पर काबू पाया। कार की बैटरी के साथ अन्य कई पार्ट्स और बोनट जल चुके थे, जिसके बाद जसवंत ने लोगों की सहायता से कार को बीच रास्ते से साइड में खड़ा किया और घटना की सूचना अपने परीजनों को दी। 

Edited By: Yashodhan Sharma