Move to Jagran APP

International sand art festival 2019: राजू की कलाकृति ने बढ़ाया राजगांगपुर का मान

International sand art festival 2019 इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल में राजू साहू न राजगांगपुर का नाम रोशन कर दिया इस समारोह में देश विदेश के 40 प्रतिभागी शामिल थे।

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 04 Dec 2019 02:34 PM (IST)Updated: Wed, 04 Dec 2019 02:34 PM (IST)
International sand art festival 2019: राजू की कलाकृति ने बढ़ाया राजगांगपुर का मान
International sand art festival 2019: राजू की कलाकृति ने बढ़ाया राजगांगपुर का मान

राजगांगपुर, जेएनएन। International sand art festival 2019 एक दिसंबर से लेकर पांच दिसंबर तक ओडिशा के पुरी स्थित चंद्रभागा सी बीच पर हुए इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल में राजगांगपुर के कलाकार राजू साहु ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सभी का दिल जीत लिया है। इस समारोह में भारत और बाहर देश से 40 प्रतिभागी शामिल थे। इसमें भारत के अलावा श्रीलंका, सिंगापुर, रूस, मैक्सिको, घाना, कनाडा, स्पेन, जर्मनी, डेनमार्क, आयरलैंड के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

prime article banner

इस इंटरनेशनल सेंड आर्ट फेस्टिवल का शुभारंभ पुरी के जिलापाल ने किया। इस महोत्सव में रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। प्रतिभागियों में राजगांगपुर के आइटी कॉलोनी निवासी राजू साहु भी थे। पेशे से शिक्षक राजू इस इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल में तीसरी बार भाग लिया है। पांच दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में राजू साहु ने आजकल जंगलों की जो कटाई की थीम पर कलाकृति तैयार की है।

राजू साहू ने महोत्सव के आयोजन पर कहा इसका आयोजन ओडिशा टूरिज़्म विभाग की तरफ से हर वर्ष होता है। इससे सैंड आर्टिस्टों को काफी प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनकी प्रतिभा निखरकर बाहर आती है और भविष्य में आगे बढ़ने का रास्ता बनता है। महोत्सव के समापन पर पांच दिसंबर को अच्छी सैंड आर्ट के आधार पर प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट के नकद इनाम दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि ओडिशा में रविवार को कोणार्क नृत्य उत्सव की शुरुआत हुई थी। राज्यपाल राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने दीप प्रज्वलन कर इस उत्सव का आगाज किया। इस मौके पर पर्यटन व संस्कृति विभाग के मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्राही, खेल व युवा मामलों के मंत्री चन्द्र सारथी बेहरा, पर्यटन विभाग के सचिव विशाल देव,पुरी जिलाधीश बलवंत सिंह, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उत्सव के पहले दिन सृजन गृप के कलाकारों ने आकर्षक ओडिशा नृत्य पेश कर मुक्ताकाश रंगमंच पर उपस्थित हजारों देशी-विदेशी दर्शकों का मन मोह लिया। सृजन के कलाकारों ने सबसे पहले सूर्य वन्दना से अपना कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सूर्य वन्दना के बाद पल्लवी के जरिए नृत्यागंनाओं ने नृत्य कौशल दिखाया। आकर्षक मुद्राओं सहित उनके नृत्य शैली देख दर्शक दंग रह गये। शरीर का संतुलन बनाते हुए कलाकारों की मंच प्रस्तुति पर दर्शकों ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।

Bullet Train: बुलेट ट्रेन परियोजना पर कांग्रेस गरम, रोका गया तो लग सकता है बड़ा झटका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.