Move to Jagran APP

पुरी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन नीलाम करेगा 10 हजार क्विंटल अर्पण चावल, टेंडर प्रक्रिया में आप भी ले सकते हैं हिस्सा

Odisha News ओडिशा में पुरी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने 10 हजार क्विंटल अर्पण चावल की नीलामी करने का फैसला किया है। यह चावल टेंडर के जरिए नीलाम किया जाएगा और कोई भी व्यक्ति या राइस मिलर इसे खरीद सकता है। नीलामी से प्राप्त धनराशि को जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के खाते में जमा किया जाएगा। पहले चावल का महाप्रसाद बनाकर वितरित किया जाता था।

By Sheshnath Rai Edited By: Yogesh Sahu Updated: Tue, 01 Oct 2024 08:05 PM (IST)
Hero Image
पुरी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन नीलाम करेगा 10 हजार क्विंटल अर्पण चावल

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन के दौरान प्रदेश भर से वसूले गए अर्पण चावल की नीलामी की जाएगी। एक या दो क्विंटल नहीं, बल्कि 10 हजार क्विंटल अर्पल चावल नीलाम किया जाना है।टेंडर के जरिए अर्पण चावल की नीलामी की जाएगी।

इस चावल को कोई भी व्यक्ति विशेष या राइस मिल मालिक खरीद सकते हैं। मौके पर जाकर मिलर या व्यक्ति विशेष इस चावल के लिए बोली लगाएंगे।

इससे जो पैसा मिलेगा, उसे जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के खाते में जमा किया जाएगा। यह जानकारी पुरी जिलाधीश सिद्धार्थ शंकर स्वांई ने दी है।

पुरी जिलाधीश स्वांई ने कहा है कि महाप्रसाद बनाने के लिए जो चावल ठीक था उसका उपयोग किया जा रहा है।बाकी चावल महाप्रसाद के लिए अनुपयोगी होने की सूचना सुआर-महासुआर निजोग ने दी थी।

ऐसे में बाकी बचे हुए चावल का क्या किया जाएगा, उसे लेकर एक बैठक कर प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया था। सरकार ने इस प्रस्ताव को अनुमोदित किया है।

सभी विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बाकी बचे चावल को बिक्री करने का निर्णय लिए जाने की जानकारी जिलाधीश ने दी है।

वहीं, सुआर-महासुआर निजोग के अध्यक्ष ने कहा है कि अर्पण चावल का महाप्रसाद बनाकर भक्तों में आवंटन किया जाए, तो भक्त उपकृत होंगे।

गौरतलब है कि पुरी जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन के समय अर्पण रथ के जरिए राज्य के कोने-कोने से भक्तों ने महाप्रभु के महाप्रसाद के उद्देश्य से चावल दान किया था।

14017.23 क्विंटल अर्पण चावल संग्रह कर पुरी लाया गया था। इसमें से श्री गुंडिचा मंदिर में 4610.44 क्विंटल, अक्षय पात्र फाउंडेशन को 2618.07 क्विंटल एवं आपूर्ति विभाग पुरी के गोदाम में 6788.72 क्विंटल चावल रखा गया था।

उसी तरह से 3949 नारियल एवं 426 बोरा सुपारी मिला था। श्रीगुंडिचा मंदिर में 150 बोरा एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन में 276 बोरा सुपारी रखी गई थी।

इसमें से केवल श्रीगुंडिचा मंदिर में रहने वाले चावल में से 3856.84 क्विंटल सुआर महासुआर निजोग को दिया गया है। बाकी 735.07 क्विंटल चावल श्रीगुंडिचा मंदिर में रखा गया था जिसे अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है।

इस तरह से कुल 10160.39 क्विंटल चावल पड़ा हुआ है।पहले अर्पण चावल का महाप्रसाद बनाकर आवंटित करने का निर्णय लिया गया था और महाप्रसाद बनाकर इसे मंदिर के चारों द्वार पर भक्तों में बांटा जा रहा था।

हालांकि, सरकार बदलने के बाद महाप्रसाद बांटने का कार्य बंद कर दिया गया। इससे जो चावल आया है, वह वैसे ही पड़ा रह गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें